Hindi Newsportal

आईपीएल 2024: दिल्ली और गुजरात की टीमें के बीच होगा भिड़ंत, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच

0 504

आईपीएल 2024: दिल्ली और गुजरात की टीमें के बीच होगा भिड़ंत, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच

 

आईपीएल 2024 के 32वें मैच में आज बुधवार को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होगा। यह मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7: 30 बजे से खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिलके हाथों में हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स की जिम्मेदारी ऋषभ पंत के कंधों पर है।

गुजरात की टीम अपने पहले छह मैच में केवल तीन में ही जीत सकी है और छह अंक लेकर अंक तालिका में छठे स्थान पर है। वहीं, दिल्ली की टीम छह मैचों में से सिर्फ दो मैच जीत पाई है और चार अंक लेकर अंक तालिका में नौवें स्थान पर है।

बता दें कि इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर देखी जा सकती है। इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन में जियो सिनेमा एप इंस्टॉल करके फ्री में आईपीएल का पहला मुकाबला देख सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर)/नूर अहमद, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा/साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन [इम्पैक्ट सब: शाहरुख खान]

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, इशांत शर्मा [इम्पैक्ट सब: अभिषेक पोरेल]