Hindi Newsportal

राजस्थान के भरतपुर में भारतीय सेना का फाइटर जेट क्रैश

0 261

भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) में भारतीय सेना का एक फाइटर जेट क्रैश (Fighter Jet Crash) हो गया है. फाइटर जेट शनिवार को सुबह भरतपुर के सेवर थाना इलाके के नगला वीजा में क्रेश हुआ.

 

भरतपुर में जेट का मलबा देखा गया. भरतपुर के जिला अधिकारी आलोक रंजन ने पहले की रिपोर्ट की चार्टर जेट की पुष्टि की थी. रक्षा सूत्रों ने पुष्टि की है कि भारतीय वायुसेना के जेट आसपास के क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

इस फाइटर जेट में कितने लोग सवार थे इनका अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है. प्रशासन ने अपनी तरफ वायुसेना को सूचना दे दी है. स्थानीय पुलिस को मौके पर जमा लोगो की भीड़ को काबू करने में खासा मशक्कत करनी पड़ रही है.

 

सुबह हमे 10 बजे के करीब सूचना मिली थी कि एक प्लेन क्रैश हुआ था. मौके पर आने पर पता चला कि ये एयर फोर्स का कोई फाइटर जेट है. ये किस श्रेणी का फाइटर है ये पता नहीं चल पा रहा है. पायलट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है: अजय शर्मा, DSP भरतपुर, राजस्थान