Hindi Newsportal

राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में एक बार फिर हुई ख़राब, आज सुबह की AQI 249 पर

0 269

राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में एक बार फिर हुई ख़राब, आज सुबह की AQI 249 पर

 

देश की राजधानी दिल्ली में हाल ही प्रदूषण और धुंध से लोगों को राहत मिली ही थी एक बार फिर आज सुबह वायु की गुणवत्ता ख़राब होते नजर आयी। दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता ‘ख़राब’ श्रेणी में दर्ज की गयी। जबकि बीते बुधवार को यह मध्यम श्रेणी में मापी गयी थी। आज सुबह सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता 249 (खराब) श्रेणी में दर्ज की गयी है ।

गुरुवार सुबह भी पलूशन का स्तर कम बना हुआ है। दिल्ली के आनंद विहार और लोधी रोड में आज AQI 253 और 193 दर्ज किया गया। एनसीआर की बात करें तो नोएडा में 250 और गाजियाबाद में 187 AQI दर्ज किया गया है। फरीदाबाद और गुरुग्राम में AQI 242 और 226 नोट किया गया।

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है.