Hindi Newsportal

राजकोट: TRP गेमिंग जोन में लगी भीषण आग, 27 की हुई मौत

Representational image
0 179

राजकोट: TRP गेमिंग जोन में लगी भीषण आग, 27 की हुई मौत

गुजरात के राजकोट में एक गेमिंग जोन में बड़ा हादसा हो गया। यहाँ TRP गेम जोन में भीषण आग लगयी जिससे 27 लोगों की मृत्यु होगयी, बताया जा रह है कि इनमें 9 बच्चें भी शामिल हैं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची है। रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है। वहीं, बच्चों समेत कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी नहीं है।

राजकोट में हुए इस भीषण हादसे के पीछे की वजह अभी तक मालूम नहीं चल पाई है। हालांकि, मिली जानकारी के मुताबिक, टीआरपी गेम जोन नाम की इस जगह पर पेट्रोल-डीजल रखा हुआ था, जिसकी वजह से आग लगने के बाद वह भड़क उठी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, टीआरपी गेम जोन में रखे जनरेटर को चलाने के लिए 1500 से 2000 लीटर डीजल रखा गया था। इसी तरह से यहां गो कार रेसिंग के लिए भी 1000 से 1500 लीटर पेट्रोल था। जिस वक्त आग लगी, वो फैलते हुई पेट्रोल-डीजल के डिब्बों तक पहुंच गई। इसकी वजह से आग और भी ज्यादा तेजी से भड़क उठी। यहां लगी आग इतनी ज्यादा भयंकर थी कि गेम जोन का पूरा स्ट्रक्चर जल कर राख हो गया है। इस हादसे के वक्त यहां बहुत ज्यादा लोग थे।

बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी टीआरपी गेमिंग जोन में आग लगने की घटना के घायलों से मिलने राजकोट के AIIMS पहुंचे हैं।

गौरतलब है कि शनिवार शाम राजकोट के टीआरपी ‘गेम जोन’ में भीषण आग लगने से 12 साल की कम आयु के चार बच्चों समेत कुल 27 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। राजकोट में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) राधिका भराई ने कहा, 27 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। शव पूरी तरह से जल चुके हैं। ऐसे में उनकी पहचान करना मुश्किल है। एसीपी विनायक पटेल ने बताया कि मृतकों में 12 साल से कम उम्र के कम से कम चार बच्चे शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक स्कूलों में छुट्टी होने के कारण टीआरपी गेम जोन में बड़ी संख्या में बच्चे अपने अभिभावकों के साथ मस्ती करने पहुंचे थे।