Hindi Newsportal

आईपीएल 2024 का फाइनल आज, SRH व KKR का होगा आमना-सामना

0 641
आईपीएल 2024 का फाइनल आज, SRH व KKR का होगा आमना-सामना

आईपीएल सीजन 2024 का फाइनल व महामुकाबला आज यानी रविवार को SRH व KKR के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस महामुकाबले को लेकर दोनों टीमें तैयारी में जुटी हुई हैं। बता दें कि दोनों ही टीमें अपने-अपने पिछले मुकाबले को जीतकर यहां पहुंची हैं।

अहमदाबाद में खेल गए क्वालिफायर-1 में कोलकाता ने जहां सनराइजर्स को हराया था। वहीं, सनराइजर्स ने चेपॉक में खेले गए क्वालिफायर-दो में राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दी थी। इस मैच को जीतने वाली टीम आईपीएल 2024 की चैंपियन होगी।

केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच अभी तक 27 बार भिड़ंत हुई है। 18 मैचों में केकेआर ने बाजी मारी है जबकि हैदराबाद 9 मैचों में विजयी रहा है। केकेआर के खिलाफ हैदराबाद का हाईएस्ट स्कोर 228 रन है जबकि हैदराबाद के खिलाफ केकेआर का बेस्ट स्कोर 208 रन रहा है।

केकेआर दो बार (2012, 2014) खिताब अपने नाम कर चुकी है। वहीं, एसआरएच 2016 में आईपीएल चैंपियन बनी थी। हालांकि, प्लेऑफ या नॉकआउट स्टेज में दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला होगा। इस दौरान दोनों टीमों के जीत का रिकॉर्ड 2-2 का है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती। (इम्पैक्ट सब: नीतीश राणा)

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, राहुल त्रिपाठी, नीतीश कुमार रेड्डी, एडेन मार्करम/ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट/उमरान मलिक। (इम्पैक्ट सब: अब्दुल समद)