Hindi Newsportal

यूपी-उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट 

rain: file image
0 481

यूपी-उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट 

 

देश के कई राज्यों में मानसून जा चुका वहीं कुछ राज्यों में अभी भी भारी बारिश हो रही है। आज यानी 9 अक्टूबर 2022 को IMD ने 8 से 10 अक्टूबर के बीच यूपी, उत्तराखंड समेत पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है। वहीं कुछ राज्यों में IMD ने हल्की बारिश की भी आसार जताए हैं।

दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो रविवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। महाराष्ट्र में अगले 3-4 दिनों तक अगल-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

इन 26 राज्यों में आरेंज व येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक 9 अक्टूबर 2022 को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्से, गुजरात के कुछ हिस्से, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, पुड्डुचेरी, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल व पुर्वोत्तर भारत के सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा में तेज हवा व गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार है।