Hindi Newsportal

मोरबी घटना स्थल का दौरा करेंगे पीएम मोदी, बचाव अभियान फिर से शुरू

मोरबी पुल हादसा: फाइल इमेज
0 240

मोरबी: मंगलवार यानि आज 01 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मोरबी का दौरा करेंगे, बीते दिन मोरबी मे केबल सस्पेंशन ब्रिज के टूटने पर 130 से अधिक लोगों की जान चली गई थी.

 

रविवार को छठ की पूजा के दौरान मोरबी शहर में एक केबल सस्पेंशन पुल के ढह जाने से माच्छू नदी में लोगों के गिरने से महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 134 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है.

 

केवड़िया में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बचाव अभियान जारी है और बचाव एवं राहत प्रयासों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी. “गुजरात सरकार रविवार शाम से राहत और बचाव अभियान चला रही है. केंद्र भी राज्य सरकार को हर संभव मदद दे रहा है: पीएम मोदी

 

बता दें कि सोमवार को पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान मोरबी में हुए हादसे पर दुख जताया था साथ ही इस दुखद घटना के मद्देनजर अहमदाबाद में अपना रोड शो रद्द करने का फैसला किया.

 

इतना ही नहीं सोमवार को 140 साल पुराने मोरबी ब्रिज की मरम्मत करने वाली ओरेवा कंपनी और अन्य जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 304, 308, 114 के तहत FIR दर्ज की गई है. गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी.

 

मोरबी के इस पुल की मरम्मत और रखरखाव का टेंडर हाल ही में ओरेवा नाम की कंपनी को मिला था. टेंडर की शर्तों के अनुसार कंपनी को मरम्मत के बाद अगले 15 सालों तक इस पुल का रखरखाव करना था. यह केबल सस्पेंशन ब्रिज 7 महीने की मरम्मत के बाद गत 26 अक्टूबर को पब्लिक के लिए खोला गया था.