Hindi Newsportal

मेनका गांधी का राहुल, प्रियंका पर वार, कहा राजनीति बच्चों का खेल नहीं

File Image
0 741

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कस्ते हुए कहा कि राजनीति बच्चों का खेल नहीं है. उनका ये बयान राहुल गांधी की अमेठी से हार के बाद आया है.

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान एक भी सही मुद्दा नहीं उठाया, जिसके कारण वो जीत नहीं पाए.

प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी पर आगे निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गाड़ी में बैठकर हाथ हिलाने से चुनाव नहीं जीता जाता. अगर उन्हें राजनीति करनी ही है तो गंभीरता से करें. यह बच्चों का खेल नहीं है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली अमेठी की लोकसभा सीट पर स्मृति ईरानी से 55000 वोटों से हार का सामना करना पड़ा.इस सीट पर भाजपा 20 सालों बाद अपना कब्ज़ा जमा पाई है.

ALSO READ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने यूपी में कांग्रेस की हार की ली…

वहीं केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी इस बार उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से संसद पहुंची. उन्होंने महागठबंधन के उम्मीदवार चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू को 15000 से ज्यादा वोटों के अंतर से पराजित किया। उनके बेटे वरुण गांधी यूपी की पीलीभीत से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे.

उत्तर प्रदेश में भाजपा 80 में से 64 सीटों पर जीती, कांग्रेस केवल एक पर और महागठबंधन 15 सीटों पर. 2014 में भाजपा 71 सीटों पर जीतने में कामयाब रही थी.