Hindi Newsportal

‘मन की बात’ में PM मोदी ने कहा- लद्दाख में भारत की भूमि पर आँख उठाकर देखने वालों को मिला करारा जवाब

PM Modi (file image)
0 1,103

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा की लद्दाख में भारत की भूमि पर आँख उठाकर देखने वालों को मिला करारा जवाब। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना संकट समेत तमाम विषयों पर अपनी बात रखी.

“लद्दाख में भारत की भूमि पर, आँख उठाकर देखने वालों को, करारा जवाब मिला है। भारत, मित्रता निभाना जानता है, तो, आँख-में-आँख डालकर देखना और उचित जवाब देना भी जानता है,” पीएम मोदी ने कहा.

पीएम मोदी ने कही ये 10 बड़ी बातें:

1. लद्दाख में हमारे जो वीर जवान शहीद हुए हैं उनके शौर्य को पूरा देश नमन कर रहा है। पूरा देश उनका कृतज्ञ है, उनके सामने नतमस्तक है। अपने वीर -सपूतों के बलिदान पर उनके परिजनों में जो गर्व की भावना है देश के लिए जो जज़्बा है-यही तो देश की ताकत है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

2. कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के संकट काल में देश लॉकडाउन से बाहर निकल आया है. अब हम अनलॉक के दौर में हैं. Unlock के इस समय में, दो बातों पर बहुत फोकस करना है – कोरोना को हराना और अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना, उसे ताकत देना.

 

3. लॉकडाउन से ज्यादा सतर्कता हमें अनलॉक के दौरान बरतनी है. आपकी सतर्कता ही आपको कोरोना से बचाएगी. इस बात को हमेशा याद रखिए कि अगर आप मास्क नहीं पहनते हैं, दो गज की दूरी का पालन नहीं करते हैं, तो, आप अपने साथ-साथ दूसरों को भी जोखिम में डाल रहे हैं: PM

 

4. भारत में जहां, एक तरफ़ बड़े-बड़े संकट आते गए, वहीं, सभी बाधाओं को दूर करते हुए अनेकों-अनेक सृजन भी हुए, नए साहित्य रचे गए, नए अनुसंधान हुए, नए सिद्धांत गढ़े गए – पीएम

ये भी पढ़े: COVID-19 LIVE | भारत में एक दिन सबसे ज्यादा दर्ज हुए 19,906 नए केस, अब तक 5.28 लाख संक्रमित

5. अपनी संप्रभुता और सीमाओं की रक्षा करने के लिए भारत की ताकत और भारत की प्रतिबद्धता को भी देखा है. हमारा हर प्रयास इसी दिशा में होना चाहिए, जिससे, सीमाओं की रक्षा के लिए देश की ताकत बढ़े, देश और अधिक सक्षम बने, देश आत्मनिर्भर बने – यही हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी.

 

6. कोई भी मिशन जन-भागीदारी के बिना पूरा नहीं हो सकता है। इसीलिए आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक नागरिक के तौर पर हम सबका संकल्प, समर्पण और सहयोग बहुत जरूरी है। आप लोकल खरीदेंगे, लोकल के लिए वोकल होंगे। ये भी एक तरह से देश की सेवा ही है: पीएम

 

7. हमारे देश में पारम्परिक खेलों की बहुत समृद्ध विरासत रही है। कहा जाता है कि यह (पचीसी) गेम (खेल) दक्षिण भारत से दक्षिण-पूर्व एशिया और फिर दुनिया में फैला है: पीएम

 

8. हमारे कुछ पड़ोसियों द्वारा जो हो रहा है, देश उन चुनौतियों से भी निपट रहा है. वाकई, एक-साथ इनती आपदाएं, इस स्तर की आपदाएं, बहुत कम ही देखने-सुनने को मिलती हैं.

 

9. एक साल में एक चुनौती आए या पचास, नंबर कम-ज्यादा होने से, वो साल, ख़राब नहीं हो जाता। भारत का इतिहास ही आपदाओं और चुनौतियों पर जीत हासिल कर, और ज़्यादा निखरकर निकलने का रहा है.

 

10. संकट चाहे कितना भी बड़ा हो भारत के संस्कार विश्वास देते हैं. भारत ने दुनियाभर की मदद की है. दुनिया ने भारत की विश्व बंधुत्व की भावना को महसूस किया है. दुनिया ने भारत की ताकत और प्रतिबद्धता को भी देखा है.

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram