Hindi Newsportal

मध्यप्रदेश और राजस्थान में एक बार फिर खिल सकता है कमल! जानिए क्या कहता है Exit Poll 2023 Analysis

0 685

पांच राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं. जनता ने अपनी सरकार चुन ली है जिसके नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे. इससे पहले तमाम एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं और एग्जिट पोट (Exit Poll) ने सियासी पारा गरमा दिया है. बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में सबकी निगाहें खासकर- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान पर सबकी निगाहें टिकी हैं. अगर वास्तविक चुनाव नतीजे एग्जिट पोल के आसपास रहे तो बड़ी उलटफेर देखने को मिल सकती है.

 

मध्य प्रदेश:

बात करें मध्य प्रदेश की तो यहा एक बार फिर बीजेपी का परचम लहराया नजर आ रहा है. एग्जिट पोल की मानें तो मध्य प्रदेश में भाजपा सत्ता में वापसी कर सकते हैं. तमाम एग्जिट पोल के मद्देनजर बीजेपी को 140-162 और कांग्रेस को 68 से 90 सीटें मिल सकती हैं. मध्य प्रदेश में निर्दलीय और बागी 15 सीटों के साथ किंगमेकर बन सकते हैं. यहां लगभग 2018 के नतीजों जैसी ही स्थिति है. उस समय कांग्रेस ने निर्दलीय और बागियों के समर्थन से सरकार बनाई थी.

टीवी9 भारतवर्ष और पोल स्ट्रैट के मुताबिक बीजेपी को 106-116 और कांग्रेस को 111 से 121 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया टीवी CNX का अनुमान है कि भाजपा को 140 से 149 और कांग्रेस को 70 से 89 सीटें मिल सकती हैं.

 

छत्तीसगढ़:

एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं कांग्रेस की सत्ता में वापसी होने के आसार हैं. तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी-कांग्रेस की सीटों के बीच कुछ खास अंतर नहीं है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक बीजेपी को 36 से 46 सीटें मिल सकती हैं तो कांग्रेस के खाते में 40 से 50 सीटें जा सकती हैं. इसी तरह एबीपी न्यूज़-सी वोटर के मुताबिक बीजेपी के खाते में 36 से 48 और कांग्रेस के खाते में 41 से 53 सीटें जा सकती हैं. इंडिया टीवी CNX का अनुमान है कि बीजेपी को 30 से 40 और कांग्रेस को 46 से 56 सीटें मिल सकती हैं. जन की बात के मुताबिक बीजेपी को 34 से 45 और कांग्रेस को 42 से 53 सीटें मिल सकती हैं.

 

राजस्थान:

राजस्थान की बात करें तो यहां बीजेपी कांग्रेस पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है. ‘जन की बात’ के मुताबिक बीजेपी को 100 से 122 और कांग्रेस को 62 से 85 सीटें मिल सकती हैं. दैनिक भास्कर का अनुमान है कि बीजेपी को 98 से 105 और कांग्रेस को 85 से 95 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक बीजेपी को 80-100 और कांग्रेस को 86-106 सीटें मिलने का अनुमान है.

वहीं राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस, का दावा है कि वास्तविक चुनाव नतीजे एग्जिट पोल से अलग होंगे. कांटे की टक्कर होगी.

 

तेलंगाना:

दक्षिण राज्य तेलंगाना में इसबार बड़ा उलटफेर होने के आसार दिख रहे हैं. तेलंगाना की 119 सीटों में के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) को 44 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस + के खाते में 62 सीटें जाती दिख रही हैं. यानी अगर एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित हुए तो केसीआर को राज्य बनने के बाद से पहली बार सत्ता गंवानी पड़ सकती है. तेलंगाना में बीजेपी की बात करें, तो इसे BJP+ को 7 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, ओवैसी की पार्टी AIMIM के खाते में 5 सीटें जा सकती हैं. जबकि अन्य को 1 सीट मिल सकती है. तेलंगाना में बहुमत का आंकड़ा 60 है.

 

मिजोरम:

पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम की बात करें, तो यहां जोरम पीपुल्स मूवमेंट यानी ZPM की सरकार बनती दिख रही है. 74 वर्षीय पूर्व आईपीएस अधिकारी लालदुहोमा के नेतृत्व में ZPM के पक्ष में ज़बरदस्त लहर है. NDTV पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, ZPM को कुल 40 में से 17 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि मौजूदा सत्ताधारी पार्टी जोरमंथागा की MNP के हिस्से में 14 सीटें जाती दिख रही हैं. 7 सीटों के साथ कांग्रेस तीसरी पार्टी बनकर उभर सकती है. भगवा पार्टी बीजेपी के खाते में 1 सीट मिलने का अनुमान है. जबकि अन्य के खाते में 1 सीट जाने का अनुमान लगाया गया है. यहां बहुमत का आंकड़ा 21 है.