Hindi Newsportal

मणिपुर में JDU को झटका, 5 विधायकों ने थामा BJP का दामन, जेडीयू की ओर से प्रतिक्रिया आनी शुरू

0 626

पटना: मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड के पांच विधायकों ने जेडीयू का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया. इस प्रतिकिया के बाद मणिपुर में जनता दल को बड़ा झटका लगा है.

 

मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पांच विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद जेडीयू की ओर से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गईं हैं. जेडीयू के नेता राजीव रंजन ललन सिंह (Rajiv Ranjan Lalan Singh) ने बिहार के बीजेपी (BJP) नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) से कहा है कि, ”आपको स्मरण कराना चाहते हैं कि अरुणाचल और मणिपुर दोनों जगह जेडीयू ने बीजेपी को हराकर सीटें जीती थीं. इसलिए जेडीयू से मुक्ति का दिवास्वप्न मत देखिए. अरुणाचल प्रदेश में जो हुआ था, वह आपके गठबंधन धर्म के पालन के कारण हुआ था?”

वहीं दूसरी ओर JDU राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मणिपुर में जदयू के पांच विधायक भाजपा में शामिल होने पर कहा, कि “हम लगातार कह रहे हैं कि BJP हमारी पार्टी को बर्बाद करने में पहले से लगी हुई है. NDA में रहते हुए हम यह महसूस करते थे और आज यह बात साबित हो रही है.”

 

“BJP का ये रवैया पुराना है, वे बिहार में कुछ नहीं कर पाएंगे. वे पहले से रोज नीतीश कुमार को डैमेज करने की कोशिश कर रहे थे. विपक्ष की एकता को बनाने में नीतीश कुमार का बड़ा रोल है.”