Hindi Newsportal

भोपाल: नगरीय प्रशासन के क्लर्क ने 295 पेंशन खातों से निकाले 7.50 करोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0 269

भोपाल: संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास में सहायक ग्रेड-3 के बाबू आरोपी रामसिंह रायपुरिया ने 295 पेंशन खातों में हेरफेर कर पार किए करीब 7.50 करोड़ रुपए. गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासा.

 

मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है जहां रामसिंह रायपुरिया नाम का एक शख्स संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास में सहायक ग्रेड-3 पर बाबू है. आरोपी रामसिंह को 22 दिसंबर 2022 को पेंशन खातों में हेरफेर के चलते गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद जब आरोपी की जांच की गई तो रामसिंह के कारनामों ने पुलिस को दंग कर दिया. जांच में पता लगा कि आरोपी रामसिंह 2018 से 2022 तक 295 पेंशन खातों में सेंधमारी कर 7.50 करोड़ रुपए का गमन कर चुका है. बता दें कि आरोपी रामसिंह ग्रेजुएट है.

 

पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी रामसिंह ने चाचा-चाची, पिता, दोस्त, पड़ोसियों और रिश्तेदारों के बैंक अकाउंट नंबर पहले से ही अपने पास ले लिए थे. आरोपी पेंशन शाखा में रहते हुए हर महीने पेंशनर्स की लिस्ट को बदल कर पेंशनर्स के अकाउंट नंबर की जगह अपने जानने वालों के खाता नंबर लिख देता और आईएफसी कोड भी बदल देता था. हालांकि शातिर रामसिंह लिस्ट में अपना ही मोबाइल नंबर लिखता था, ताकि उसे पैसों के लेन-देन के मैसेज मिलते रहें.

 

जांच में आगे पता चला है कि उसने सेंधमारी का ज्यादातर अमाउंट क्रिकेट के स‌ट्‌टे में खर्च भी कर दिया है. फिलहाल पुलिस 295 खातों की जांच कर रही है. जिनके पेंशन के पैसे निकाले गए, उन्हें पैसा वापस करया जा रहा है.