Hindi Newsportal

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,119 नए मामले

Photo by DIPTENDU DUTTA / AFP)
0 257

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,119 नए मामले

 

आज सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 2,119 नए मामले सामने आए हैं। अब देश में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 25,037 हो गई है।

पूरे भारत में अबतक कुल मौतों का आंकड़ा 5,28,953 पर पहुंच गया है। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों की माने तो देश में अब तक कुल मरीजों की संख्या 4,46,38,636 हो चुके हैं। महामारी शुरू होने के बाद से लेकर अब तक 4,40,84,646 लोगों ने कोरोना संक्रमित से ठीक होने में सफलता पाई है। देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 2,19,50,97,574 डोज लगाई जा चुकी है।

कुल मामले: 4,46,38,636

सक्रिय मामले: 25,037

कुल रिकवरी: 4,40,84,646

कुल मृत्यु: 5,28,953

कुल वैक्सीनेशन: 2,19,50,97,574