Hindi Newsportal

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए कोविड के 2,380 मामले, केसों में 15 प्रतिशत उछाल

फाइल फोटो
0 403

COVID-19 Update: भारत में लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर देश में कोरोना के केसों में 15 प्रतिशत उछाल देखने को मिली है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड के 2,380 मामले सामने आए हैं.

 

1,231 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, वहीं 56 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है.

 

देश में बिते 24 घंटे में 2,380 नए कोरोना के मामले सामने आए है. वहीं देश में वर्तमान में 13,433 एक्टिव केस हैं साथ ही वर्तमान में रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत है.

पिछले 24 घंटे में मरीजों के ठीक होने की संख्या 1,231 है, ऐसे में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,14,479 हो गई है. कोरोना टेस्टिंग भी तेजी से चल रही है. अबतक करीब 83.33 करोड़ कोरोना टेस्ट किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 4,49,114 कोरोना टेस्टिंग हुई हैं.

 

कोरोना वायरस अपडेट

 

कुल मामले: 4,30,49,974

सक्रिय मामले: 13,443

कुल रिकवरी: 4,25,14,479

कुल मौत: 5,22,062

कुल वैक्सीनेशन: 1,87,07,08,111