Hindi Newsportal

जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाओ अभियान पर सुप्रीम कोर्ट का स्टे, दो हफ्ते बाद अगली सुनवाई

0 439

नई दिल्ली: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अतिक्रमण हटाओ अभियान पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, दो हफ्ते बाद होगी अगली सुनवाई, बढ़ा स्टे.

 

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में उत्तरी दिल्ली नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ अभियान पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सभी पक्षों की दलीले सुनी गई, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा अतिक्रमण की कार्रवाई पर रोक जारी रखी गई है. अब कोर्ट इस मामले पर 2 हफ्ते बाद सुनवाई करेगी.

 

वहीं जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने देशभर में बुलडोजर की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की, जिसपर कोर्ट ने इनकार करते हुए कहा, कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बिना बुलडोजर नहीं की जा सकती.

 

वहीं कोर्ट के आदेश के बाद नॉर्थ MCD दिल्ली, मेयर इकबाल सिंह ने कहा, “हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे. कोर्ट के अंतिम आदेश के बाद ही आगे कुछ किया जाएगा.”