Hindi Newsportal

भारत-पाक बॉर्डर पर मिला पाकिस्तानी बच्चा, सद्भावना और मानवीय आधार पर BSF ने बच्चे को सौंपा

(Photo/@DD)

0 475

नई दिल्ली: भारत के जवानों ने उस वक्त इंसानियत की एक मिसाल खड़ी करदी जब उन्होंने भारतीय क्षेत्र में भटके 3 साल के पाकिस्तानी बच्चे को पाकिस्तानी रेंजरों को सौंप दिया.

 

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से अधिकतर दिल दहला देने वाली खबरें और तस्वीरें हीं सामने आती हैं ऐसा कहना गलत होगा. क्योंकि बीते दिन भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से आई तस्वीर ने भारतीयों को गौरवान्वित कर दिया है. बता दें कि बॉर्डर पर पाकिस्तान का 3 साल का बच्चा गलती से भारत घुस आया था, जिसे सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पाकिस्तानी रेंजरों को सौंप दिया है.

 

दरहसल यह मामला फिरोजपुर सेक्टर का है. बीएसएफ के मुताबिक, 1 जुलाई को शाम करीब 7.15 बजे बीएसएफ जवानों को 3 साल का बच्चा बॉर्डर के पास घूमता मिला. पूछताछ के बाद पता लगा कि यह बच्चा पाकिस्तान का है और भारतीय बॉर्डर में घुस आया है. हालांकि, बच्चा ज्यादा कुछ नहीं बता रहा था. ऐसे में सद्भावना और मानवीय आधार पर BSF ने बच्चे को सौंप दिया.

 

बीएसएफ अफसरों के मुताबिक यह अनजाने में क्रॉसिंग होने का मामला था, इसलिए पाक रेंजर्स से संपर्क कर करीब ढाई घंटे बाद पाकिस्तानी बच्चे को सद्भावना और मानवीय आधार पर पाक रेंजर्स को सौंप दिया गया.