Hindi Newsportal

भारतीय क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से हराया

0 1,398

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के दौरे पर इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने केपटाउन टेस्ट में महज डेढ दिन  में मेजबान टीम को 7 विकेट से मात देकर जीत हासिल की. इस मैदान पर साउथ अफ्रिका के खिलाफ जीत हासिल करने वाली पहली एशियन टीम बनी इंडिया. इसी के साथ यह टेस्ट सिरीज 1-1 के साथ बराबर रही.

 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट लो स्कोरिंग मैच साबित हुआ. मैच के पहले दिन जहां मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को 55 रन पर ढेर होने को मजबूर कर दिया. वहीं, मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने भी 6 विकेट लेकर अफ्रीका की पारी को 176 रनों पर ढेर कर दिया.

 

केपटाउन टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 55 रन पर सिमटी थी. इसके बाद भारत ने 153 रन बनाकर 98 रन की लीड ली. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दक्षिण अफ्रीका के 65 रन पर 3 विकेट झटक लिए थे. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में डेविड बेडिंगहम को आउट कर विकेट का सिलसिला जारी रखा और दक्षिण अफ्रीका को जोर का झटका दिया. दक्षिण अफ्रीका 176 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. 10 विकेट में से 6 जसप्रीत बुमराह के नाम रहे.

 

दक्षिण अफ्रीका की ओर से बेटिंग करने आए ओपनर एडेन मार्करम ने एक छोर पर डटकर बैटिंग की और 99 गेंद पर 100 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और एक छक्का जमाया. लिहाजा भारत को जीत के लिए 78 रनों की जरूरत थी. भारत की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा और जैयसवाल ने शानदार शुरुआत की. जैयसवाल ने आतिशी पारी खेलते हुए 6 चौकों की मदद से 28 रन बनाए वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 17 रन की पारी खेली. गिल 10 और कोहली 12 रन बना सके वहीं अय्यर ने मैच को चौके के साथ खत्म किया और भारत ने जीत दर्ज कर इतिहास रचा.