Hindi Newsportal

भाई दूज आज, जानें शुभ मुहूर्त… भाई-बहन भूलकर भी न करें ये काम

भाई दूज
0 295

देशभर में भाई दूज का त्योहार आज धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार इस वर्ष कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 26 और 27 अक्तूबर दो दिन पड़ रही है. इस साल दिवाली के अगले दिन सूर्य ग्रहण लगने के कारण दिवाली के बाद के त्योहारों की तिथि आगे बढ़ गई जिसके कारण 27 अक्टूबर यानी आज भाई दूज मनाया जा रहा है.

 

यह त्योहार रक्षाबंधन की ही तरह भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है. भाईदूज के मौके पर बहनें अपने भाईयों को तिलक लगाते हुए उनकी लंबी उम्र, अच्छी सेहत, सुख-समृद्धि और अच्छे भाग्य की कामना करती हैं. भाईदूज को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है.

 

मुहूर्त की बात करें इस बार द्वितीया तिथि 26 अक्टूबर 2022 को दोपहर 2 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 27 अक्टूबर 2022 को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगी. इस वजह से भाई दूज का त्योहार 26 और 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

 

भाई दूज पर भूलकर भी  करें ये काम  

भाई दूज के दिन भाई –बहन को ये गलतियां बिल्कुल नहीं करनी चाहिए नहीं तो मृत्यु के देवता यमराज नाराज होते हैं. आइए जानें: –

  • भाई दूज के दिन भाई को अपनी बहनों से भूलकर भी झूठ नहीं बोलना चाहिए. बहन की कामना पूर्ति में बाधा आती है.
  • इस दिन तामसिक भोजन करने से यमराज नाराज होते हैं.
  • भाई दूज के दिन बहनों को तिलक लगाने तक व्रत रखना चाहिए.
  • भाई दूज के दिन बहनों को भाई के पसंद का भोजन कराना चाहिए.
  • भाई दूज के दिन तिलक लगाते समय भाई का मुंह उत्तर या उत्तर पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए तथा बहनें पूर्व या उत्तर पूर्व दिशा की ओर मुहं करके बैठें.