Hindi Newsportal

बोर्ड की परिक्षों को लेकर किया गया बड़ा बदलाव, अब से साल में दो बार होंगे एग्जाम, MOE ने जारी किए निर्देश 

File image
0 584

बोर्ड की परिक्षों को लेकर किया गया बड़ा बदलाव, अब से साल में दो बार होंगे एग्जाम, MOE ने जारी किए निर्देश 

भारत के शिक्षा मंत्रालय ने कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड को लेकर बड़े बदलाव किया है। केंद्र ने बुधवार को नई शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत एजुकेशन सिस्टम में बड़े बदलावों की घोषणा की। मंत्रालय द्वारा जारी किए गए निर्देश के मुताबिक अब से साल 2024 से कक्षा 10 और 12 के लिए बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी। इन दोनों एग्जाम में छात्र के जो सबसे बेस्ट स्कोर होगा वही उसका फाइनल रिजल्ट।

 

जब दो बार पेपर होंगे तो छात्रों को इन दोनों में से अपना बेस्ट स्कोर बनाए रखने की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही मंत्रालय ने बोर्डों से कहा है कि वे ऑन-डिमांड परीक्षाओं को आयोजित करने की क्षमता विकसित करें। कक्षा 11 और 12 के छात्रों को दो भाषाएं पढ़नी होंगी और उनमें से कम से कम एक भारतीय होनी चाहिए। अपडेट किए गए करिकुलम फ्रेमवर्क के अनुसार, छात्रों को कक्षा 11 और 12 में विषयों की पसंद चुनने में स्ट्रीम का रिस्ट्रिक्शन नहीं रहेगा।

शिक्षा मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा है कि दो बार बोर्ड एग्जाम होने का सिस्टम National Council of Educational Research and Training की ओर से शुरू कराने की तैयारी है।

बता दें कि नए एनसीएफ के मुताबिक पाठ्यपुस्तकें नये सत्र से शुरू की जाएंगी। शिक्षा मंत्रालय ने 5+3+3+4 ‘पाठ्यचर्या और शैक्षणिक’ संरचना के आधार पर चार राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा (एनसीएफ) तैयार की है, जिसकी एनईपी 2020 ने स्कूली शिक्षा के लिए सिफारिश की है।