Hindi Newsportal

बोरवेल में गिरे 8 साल के बच्चे की मौत, सीएम ने की अनुग्रह राशि देने की घोषणा

0 217

बैतूल: बैतूल जिला प्रशासन ने शनिवार को कहा, बैतूल (मध्य प्रदेश) के मंडावी गांव में 6 दिसंबर को 55 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 8 वर्षीय बच्चे की बचाव अभियान के बाद बाहर निकालने के बाद मौत हो गई.

 

6 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे 8 वर्षीय तन्मय साहू खेत में खेलते समय बोरवेल में गिर गया था जिसके अगले एक घंटे में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया था.

 

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने शोक संतप्त परिवार को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की.

 

अधिकारी ने बताया कि, हमारा ऑपरेशन लगभग 85 घंटों तक चला. NDRF, SDRF और पुलिस सभी ने बच्चे तन्मय को बचाने का प्रयास किया लेकिन आज सुबह जब उसको बाहर निकाला गया तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी। चेस्ट कंजेशन (सीने में जकड़न) के कारण तन्मय की मृत्यु हुई है.

 

पिता सुनील साहू ने कहा है, ‘मेरी 12 साल की बेटी ने उसे बोरवेल में गिरते देखा और घटना की जानकारी दी. हम तुरंत मौके पर पहुंचे. वह सांस ले रहा था और पूछताछ करते हुए हमने उसकी आवाज सुनी. बचाव अभियान 6 दिसंबर को शाम 6 बजे से शुरू किया गया था.”