Hindi Newsportal

बिहार विधानसभा चुनाव: दिल खुश कर देगा चाय वाले का मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का ये अनोखा अंदाज

0 589

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों पर हैं। जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है, सबने अपनी कमर कस ली है। एक तरफ राजनेताओं की जुबानी जंग से लेकर प्रचार की रणनीति भी बदलती जा रही है तो दूसरी और अब आम जनता भी अपनी जागरूकता को लेकर सतर्क हो गयी है। इस बीच बिहार के चुनाव में एक चाय वाला खूब छाया हुआ है। दरअसल ये चाय वाला किसी पार्टी विशेष का नहीं है लेकिन प्रदेश के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए इसने अनोखा अंदाज अपनाया हुआ है।

चुनावी सरगर्मी के बीच लोगों को अपने अधिकारों के लिए जागरूक करने के मकसद से एक चाय वाला अपने कपड़ों पर संदेश लिखकर सड़कों पर घूम रहा है। चाय पिलाने के साथ-साथ ये मतदान से लेकर कोरोना महामारी तक लोगों को उनके कर्तव्य याद दिला रहा है।

ये भी पढ़े : दिल्ली : लड़की से दोस्ती करने पर 18 वर्षीय लड़के की पीट-पीटकर हत्या, 3 किशोरों सहित 5 लोग गिरफ्तार

कुछ ऐसा है चायवाले का अंदाज़।

बता दे बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान 28 अक्टूबर को पड़ने वाले है। ऐसे में मुजफ्फरपुर में एक चाय विक्रेता के चुनाव में मतदान के बारे में जागरूकता फैलाने संकल्प लिया। चाय विक्रेता अपने कपड़ों पर ही मतदान के प्रति जागरूकता के संदेश लिखकर घूम रहा है। इसमें लिखा है कि- मतदान केंद्र है आपके लिए तैयार, कोई मतदाता ना छूटे।

क्या कहना है चाय वाले का।

चाय विक्रेता का कहना है कि- मैंने लोगों से आग्रह करने के लिए अपनी शर्ट पर संदेश लिखवा दिया है। लोगों को मतदान में अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए।

आपको बता दें कि बिहार विधानसबा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 8 अक्टूबर को इसकी अंतिम तिथि थी। वहीं 28 अक्टूबर को पहले चरण के लिए मतदान होगा।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram