Hindi Newsportal

DLS के तहत टाई हुआ भारत बनाम न्यूजीलैंड का तीसरा टी20 मैच, भारत ने जीती टी20 सीरीज

टीम इंडिया: फाइल इमेज
0 504

DLS के तहत टाई हुआ भारत बनाम न्यूजीलैंड का तीसरा टी20 मैच, भारत ने जीती टी20 सीरीज

नेपियर में हो रहे तीसरे टी20 मुकाबले को तेज बारिश के चलते अपैयर्स ने मैच को खत्म करने का निर्णय लिया है। डकवर्थ लुईस (DLS) नियम के तहत मैच टाई पर खत्म हुआ। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 161 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में बारिश की वजह से मैच रद्द होने से पहले टीम इंडिया ने 9 ओवर में चार विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे। डीएलएस के तहत पार स्कोर नौ ओवर में 75 रन का था, जो भारत ने बना लिए थे। ऐसे में अंपायरों ने मैच को टाई घोषित किया। भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-0 से अपने नाम की।

 

आज मंगलवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जिसमें न्यूजीलैंड की टीम 19.4 ओवर में 160 बनाकर आलआउट हुई थी। बारिश की वजह से खेल रुक चुका है। नौ ओवर में भारत ने 4 विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए हैं। भारत को फिलहाल इस स्थिति में 66 गेंदों में 86 रन की जरूरत है। फिलहाल दीपक हुड्डा नौ रन और हार्दिक पांड्या 30 रन बनाकर क्रीज पर है। बता दें कि भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है।