Hindi Newsportal

बाघ की गणना रिपोर्ट जारी, भारत में है दुनिया की 70 फीसद बाघ की आबादी

0 570

दुनिया भर में हर साल 29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस खास दिन का मकसद बाघों की सुरक्षा और उनके संरक्षण को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना होता है। भारत में भी इसे लेकर पिछले एक दशक से ज्यादा से बाघों की सुरक्षा को लेकर खूब प्रयास भी किये जा रहे है और साथ ही इस क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए भारत अग्रसर भी है।

बाघों की संख्या को लेकर हमारे देश को गौरान्वित करने वाली एक खबर आयी है। भारत में फिलहाल पूरी दुनिया की कुल बाघों की आबादी का 70 प्रतिशत है। ये जानकारी मंगलवार को ही केंद्रीय पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की ओर से दी गई। जावड़ेकर ने ये भी बताया कि अभी भारत के पास 30,000 हाथी, 3000 एक सींग वाले गैंडे और 500 से ज्यादा शेर हैं।

ये भी पढ़े : कांग्रेस पर बरसी बसपा सुप्रीमो मायावती कहा – कांग्रेस को सबक सिखाने का आया समय

बाघों की संख्या पर भारत को गर्व

इस मौके पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने कहा, ‘ भारत को अपनी बाघों की संख्या पर गर्व है। देश में आज दुनिया की 70 फीसद बाघ की आबादी है। हम सभी 13 टाइगर रेंज देशों के साथ बाघों के भंडार के वास्तविक प्रबंधन में उनके साथ काम करने के लिए तैयार हैं।

भारत में 30,000 हाथी ओर 3000 एक सींग वाले गैंडे हैं।’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘बाघ गणना 2018 में जंगलों में कैमरा ट्रैप द्वारा लगभग 3.5 करोड़ तस्वीरें ली गईं, जिनमें से 76,651 बाघों की थीं और 51,777 तेंदुओं की थीं।’

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने आगे बताया, ‘ भारत में पहली बार, हमने LIDAR सर्वेक्षण तकनीक का उपयोग किया, जो वन क्षेत्र का विवरण देगी जहां पानी का काम किया जा सकता है।’

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram