Hindi Newsportal

बंगाल हिंसा: भाजपा प्रनिधिमंडल दौरे के बाद भाटपारा में फिर भड़की हिंसा

बंगाल हिंसा: भाजपा प्रनिधिमंडल दौरे के बाद भाटपारा में फिर भड़की हिंसा
0 504

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों के दौरान शुरू हुई हिंसा अबतक जारी है. बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से हिंसा की घटनाएं सबसे ज़्यादा सामने आयी हैं, जहां शनिवार को हुई ताज़ा हिंसक घटनाओं में दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है.

हिंसा की इन्हीं घटनाओं को लेकर अब केंद्र सरकार सख्त रुख अपनाती नज़र आ रही है. गुरूवार को भाटपारा में टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प में दो लोगों की मौत और 11 लोगों के घायल होने के बाद, शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले में हालात का जायजा लेने के लिए भाजपा का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भाटपारा पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल में एसएस अहलूवालिया, सांसद सत्यपाल सिंह और बी डी राम शामिल थे.

प्रतिनिधिमंडल के भाटपारा में निरीक्षण के बाद निकलते ही इलाके से झड़प की कई घटनाएं सामने आयी. टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प इतनी बढ़ गयी कि कुछ जगहों पर बम भी फेंके गए. चूंकि भाटपारा में धारा 144 लागू है, जिसके बाद भी लोगों ने भारी मात्रा में इक्कठा होकर बम फोड़े और डर का माहौल बनाने की कोशिश की, पुलिस ने हिंसा पर काबू पाने के लिए लाठी चार्ज का सहारा लिया.

एसएस अहलूवालिया ने गुरूवार को हुई घटना पर कहा,”17 साल के एक लड़के को उस समय गोली मारी गई जब वह कुछ खरीदने जा रहा था. पुलिस ने प्वाइंट ब्लैंक रेंज से उसके सिर में गोली मार दी. एक वेंडर की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. तीसरा अस्पताल में है. 7 लोगों को गोली लगी. पुलिस गुंडों के लिए डंडे और निर्दोष लोगों के लिए गोलियों का इस्तेमाल करती है. इसकी जांच होनी चाहिए.”

एसएस अहलूवालिया ने आगे कहा,”पुलिस ने मासूम लोगों को गोली मार दी. पुसिल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा था कि उन्होंने हवाई फायरिंग का सहारा लिया था. अगर ऐसा था तो गोली लोगों के शरीर में कैसे प्रवेश कर गई? यह दुर्भाग्य की बात है. छोटे विक्रेताओं के परिवार समाप्त हो गए.”

ALSO READ: पीएम मोदी ने योग को बढ़ावा देने के लिए ‘प्रधानमंत्री पुरस्कार’ पाने…

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरूवार को हुई हिंसा के मामले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भाटपारा फायरिंग की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है. वहीं टीमएमसी का कहना है कि भाजपा क्षेत्र में बंगाली व अल्पसंख्यक परिवारों पर हमले कर रही है.

इन सब घटनाओं के बाद भाटपारा में तनाव का माहौल बन गया है. बताया जा रहा है कि प्रतिनिधिमंडल बंगाल में हिंसा की घटनाओं को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एक रिपोर्ट सौंपेगा.

गुरूवार की हिंसा के बाद इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी थी. भारी तादाद में पुलिस व रैपिड एक्शन फोर्स को इलाके में तैनात किया गया है.