Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: सेना के इस जवान का तीन साल पहले हो चुका है निधन, पुरानी तस्वीर फर्जी दावे के साथ हुई वायरल

0 467

सोशल मीडिया पर सेना के एक जवान को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। पोस्ट में जवान की दो तस्वीरें देखी जा सकती हैं। पहली तस्वीर में सेना की वर्दी में जवान दिखाई दे रहा हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में वह एक अस्पताल में बीमार अवस्था में दिखाई दे रहे हैं। इन्हीं तस्वीरों को फेसबुक पर शेयर कर दावा किया गया कि वायरल पोस्ट में दिख रहा यह जवान बीमार हैं और इनकी सलामती की सभी कामना करें।

एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “क्या मेरे जल्दी से ठीक होने की कामना करेंगे ताकि मैं फिर से बॉडर पर जा सकूं।”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

इसे फेसबुक और ट्विटर पर काफी शेयर किया गया।

फैक्ट चेक

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल दावा भ्रामक है। दरअसल तस्वीर में दिख रहे सेना के जवान शहीद कर्नल नवजोत सिंह बल हैं जिनका तीन साल पहले ही निधन हो चुका है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च के साथ कुछ कीवर्ड की मदद से खोजा। खोज के दौरान हमें वायरल तस्वीर को लेकर न्यूज़ 18 की वेबसाइट पर अप्रैल 11, 2020 को छपा एक लेख मिला। लेख में दी गयी जानकारी के मुताबिक वायरल तस्वीर में दिख रहे जवान शहीद कर्नल नवजोत सिंह बल हैं जिनका तीन साल पहले ही निधन हो चुका है। लेख में बताया गया है कि नवजोत भारतीय सेना की दूसरी पैरा रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर थे। जिनकी तैनाती बेंगलुरु में थी। जानकारी के अनुसार नवजोत की शादी हो चुकी हैं और उनके दो बेटे भी हैं।

उनके निधन के बारे में उस समय ‘द प्रिंट’, ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ और ‘अमर उजाला‘  जैसी कई मीडिया संस्थानों ने खबरें छापी थीं. द प्रिंट के रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नल बाल दो साल से कैंसर से जूझ रहे थे जिसके बाद बेंगलुरु में उनका निधन हो गया। एक सैन्य परिवार से आने वाले कर्नल नवजोत 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक के समय उत्तरी कमान के ऑपरेशन सेक्शन में तैनात थे। वायरल पोस्ट में जो अस्पताल वाली फोटो (सेल्फी) है वो नवजोत ने खुद अपने आखिरी समय में ली थी।

पड़ताल के दौरान हमें उपरोक्त मिले तथ्यों से पता चला कि वायरल तस्वीर फर्जी दावे के साथ शेयर की जा रहा है। कर्नल नवजोत सिंह का निधन तीन साल पहले ही हो चुका है।