Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: भारत ने पाकिस्तान पर फिर से नहीं की सर्जिकल स्ट्राइक, सेना ने खुद किया खंडन, वायरल हुई फर्जी खबर

0 451
फैक्ट चेक: भारत ने पाकिस्तान पर फिर से नहीं की सर्जिकल स्ट्राइक, सेना ने खुद किया खंडन, वायरल हुई फर्जी खबर

भारतीय सेना ने एक बार फिर से पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है, सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही दावा तेजी से वायरल हो रहा है। फेसबुक पर वायरल दावा शेयर कर अंग्रजी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि,’ BIG* Another Surgical Strike by *Indian Army* Indian Army SF commandos went 2-2.5km inside Pakistan occupied Kashmir (PoK) in Niakal sector of Kotli and destroyed 4 terrorist launching pads. As per inputs 8 terrorists including Pak BAT commandos planning to carry out terror attacks in India, were neutralized in the ops. The elite SF IA commandos have returned back safely after completing the mission.’

हिंदी अनुवाद- बड़ी* *भारतीय सेना* द्वारा एक और सर्जिकल स्ट्राइक भारतीय सेना के एसएफ कमांडो कोटली के नियाकाल सेक्टर में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 2-2.5 किमी अंदर गए और 4 आतंकवादी लॉन्चिंग पैड को नष्ट कर दिया। इनपुट के अनुसार, भारत में आतंकी हमले करने की योजना बना रहे पाक बैट कमांडो सहित 8 आतंकवादियों को ऑपरेशन में मार गिराया गया। मिशन पूरा करने के बाद विशिष्ट एसएफ आईए कमांडो सुरक्षित वापस लौट आए हैं

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने पाया कि वायरल दावा गलत है, भारतीय सेना ने साफ़ किया कि हिंदुस्तान ने पाकिस्तान पर कोई भी सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की।

कुछ कीवर्ड की मदद से वायरल हो रहे दावे का सच जानने के लिए हमने गूगल पर पड़ताल शुरू की। इस दौरान हमें दैनिक जागरण द्वारा प्रकाशित एक खबर मिली। इस खबर में बताया गया है कि सेना ने हाल फिलहाल पाकिस्तान पर कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं किया है।  रिपोर्ट पढ़ने पर पता चला कि इस खबर को दैनिक जागरण ने ही प्रकाशित कर झूठा दावा शेयर किया था। लेख में बताया गया है कि डिफेंस पीआरओ ने दैनिक जागरण द्वारा स्ट्राइक को लेकर छापी गई खबर को फर्जी बताया है। प्रवक्ता द्वारा कहा गया है कि हमीरपुर में घुसपैठ कर रहे कुछ आतंकियों को सेना द्वारा मार गिराया गया और उनके पास से गोला बारूद बरामद किया गया था।

 

 

बारीकी से जांच करने पर हमें पीआईबी फैक्ट चेक द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट पोस्ट में भी दैनिक जागरण की खबर को फर्जी बताते हुए लिखा गया है कि स्ट्राइक की खबर फर्जी है।

 

खोज के दौरान हमें इंडिया टीवी की रिपोर्ट मिली। इस लेख में भी यही बताया गया है कि भारतीय सेना ने हाल फिलहाल कोई एयर स्ट्राइक नहीं किया है और वायरल दावा गलत है।

इस तरह हमारी खोज के दौरान मिले साक्ष्यों से यह साबित हो गया कि वायरल हो रहा दावा बेबुनियाद है। भारतीय सेना ने हाल फिलहाल पाकिस्तान पर कोई भी सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की है।