Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: केंद्रीय मंत्री अमित शाह का अधूरा वीडियो वायरल कर भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल

0 497

फैक्ट चेक: केंद्रीय मंत्री अमित शाह का अधूरा वीडियो वायरल कर भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर देश के गृहमंत्री अमित शाह का एक वीडियो खूब वायरल है। इस वीडियो में इन्हें राफेल घोटाले की बात करते हुए सुना जा सकता है। वायरल हुए वीडियो के साथ लोग कैप्शन लिख रहे हैं कि अब अमित शाह ने भी मान लिया कि राफेल में घटाला हुआ था।

कैप्शन में लिखा गया ‘राहुल गांधी जी ने सच में राफेल घोटाले का मुद्दा उठाया था। आज श्री अमित शाह ने माना कि राफेल में घोटाला हुआ.है।  आखिरकार गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान कह ही दिया कि राफ़ेल लड़ाकू विमान की ख़रीद में घोटाला किया। ‘ 

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो को अधूरी जानकारी के साथ वायरल किया गया।

वायरल हुए वीडियो का सच जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। इसके लिए विडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ते हुए एक फ्रेम को कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय का एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में बताया गया है कि अमित शाह 2004 से 2014 के बीच यूपीए सरकार में हुए घोटाले की बात कर रहे थे।

 

इसके बाद कुछ संबंधित कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया। खोज के दौरान इंडिया टुडे के चैनल पर एक वीडियो मिला। इस चैनल पर अमित शाह की प्रेस वार्ता का पूरा वीडियो है। वीडियो को पूरा देखने पर 49 मिनट पर इस वायरल क्लिप को देख सकते हैं। इस वीडियो में शाह को तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय हुए घोटाले के बारे में बात करते हुए सुना जा सकता है।

 

पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमने जाना कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह के जिस वीडियो को शेयर कर वायरल दावा किया जा रहा है, वह असल में अधूरा है। वायरल दावा गतल है।