Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: भारतीय तिरंगे से फुटबॉल खेलने का वीडियो है पुराना, सोशल मीडिया पर फिर से हुआ वायरल

0 1,348

फैक्ट चेक: भारतीय तिरंगे से फुटबॉल खेलने का वीडियो है पुराना, सोशल मीडिया पर फिर से हुआ वायरल

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में कुछ पग पहने लोगों को भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फुटबॉल बनाकर उससे पैरों से खेलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में इन लोगों को खालिस्तानी झंडे को पकड़े हुए भी देखा जा सकता है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर हालिया दिनों का बताकर शेयर किया जा रहा है। फेसबुक पर वायरल वीडियो को अंग्रेजी भाषा के कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। कैप्शन कुछ इस प्रकार है,’ This is making my blood boil as an Indian. cancel their OCIs, never give them Visas, confiscate the last inch of land that they have in my country. Please

हिंदी अनुवाद- इससे एक भारतीय के तौर पर मेरा खून खौल रहा है।’ उनके ओसीआई रद्द करें, उन्हें कभी वीजा न दें, कृपया मेरे देश में उनकी आखिरी इंच जमीन भी जब्त कर लें।

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि कई महीने पुराना है इसका हालिया दिनों से कोई संबंध नहीं।

सोशल मीडिया पर यह उक्त वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने पर हमें इसके पुराने होने का शक हुआ जिसके बाद हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। इस दौरान सबसे पहले हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू कर दिया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो यूट्यूब पर विक्रम राजेश्वरी नामक चैनल पर मिला जिसे जुलाई 26, 2023 को अपलोड किया गया था।

हालांकि यहाँ वायरल वीडियो कोई खास जानकारी नहीं मिली, लेकिन यह साफ़ हो गया था कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि पुराना है। इसलिए मामले की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। इस प्रक्रिया में हमें जुलाई 24, 2023 को Egale Eye नामक ट्विटर यूजर द्वारा पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला, जहाँ वायरल वीडियो वाले दृश्य को देखा जा सकता है।

लेकिन यहाँ भी वायरल वीडियो कब और कहाँ का है, यह जानकारी नहीं दी गयी। जिसके बाद वीडियो की तह तक जाने के लिए हमने गूगल पर कुछ संबंधित कीवर्ड्स के माध्यम से और खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें जुलाई 12, 2023 को अंशुल सक्सेना नामक यूजर द्वारा ट्विटर पर किया गया पोस्ट प्राप्त हुआ। यूज़र ने इस पोस्ट में एक वीडियो अपलोड किया था। जहां वायरल वीडियो वाले एक शख्स को भारतीय ध्वज के साथ फुटबॉल खेलते हुए देखा जा सकता। हालांकि यह प्राप्त वीडियो वायरल वीडियो से अलग है, लेकिन यहाँ भारतीय ध्वज से तिरंगे से फुटबॉल खेलने वाला व्यक्ति एक ही है जो वायरल वीडियो में भी है और यहाँ भी।

 

वीडियो को आगे गौर से देखने पर हमने पाया कि भारतीय झंडे का अपमान देख एक दूसरा व्यक्ति झंडे को फुटबॉल से खींचने की कोशिश करता लेकिन खालिस्तानी समर्थक उसे झड़प करने लगते हैं इस बीच इलाके की पुलिस बीच बचाव करने लगती है। पुलिस की पोषक को देखें से यह साफ़ हो गया कि वायरल वीडियो कनाडा की ही है।

कुछ अन्य कीवर्ड्स से खोजने पर हमें Times Now की वेबसाइट पर एक खबर मिलीं, जहां कनाडा में भारतीय वाणिज्य दूतावासों के बाहर प्रदर्शनों के दौरान खालिस्तान समर्थकों द्वारा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के बारे में बताया गया था।  बता दें कि यह विरोध प्रदर्शन खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की कथित हत्या के जवाब में थे, जिसकी कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में बीती 18 जून को कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

गौरतलब है कि इस हत्या के बाद से भारत और कनाडा के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। कनाडा का आरोप है कि 45 वर्षीय खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की मौत में भारत के राजनयिक का हाथ है। इस तनाव के चलते दोनों देशों के राजनयिकों को अपने-अपने देश वापस लौटना पड़ा है। वहीं भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी के रूप में नामित किया था।

उपरोक्त पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि जुलाई, 2023 का है, जिसे वर्तमान में शेयर किया जा रहा है।