Hindi Newsportal

कर्नाटक बंद: कावेरी नदी मामले में कर्नाटक में अनोखे तरीके से हो रहा विरोध, हिरासत में 50 से ज्यादा प्रदर्शनकारी

0 282

कर्नाटक: कावेरी नदी मामले में कर्नाटक में आज बंद राज्यव्यापी बुलाया गया है. यह आंदोलन कावेरी नदी का पानी तमिलनाडु को दिए जाने के आदेश के बाद आया है. बंद के आह्वान के बीच कर्नाटक पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदर्शन कर रहे कन्नड़ समर्थक संगठनों के 50 से ज्यादा सदस्यों को हिरासत में ले लिया है.

 

कर्नाटक में बंद शुक्रवार सुबह 6 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक लागू रहेगा. बेंगलुरु सिटी पुलिस ने धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा का आदेश जारी किया है. इस दौरान रैलियां, विरोध प्रदर्शन या पांच से ज्यादा लोगों को एक साथ जुटने की परमिशन नहीं है. हालांकि कन्नड़ समर्थक संगठनों के सड़क पर उतरने की संभावना है.

 

जानें कर्नाटक बंद से जुड़े ताजा अपड़ेट:

कावेरी नदी का जल छोड़े जाने के मुद्दे पर तमिलनाडु के त्रिची में किसान संघ ने कावेरी जल में खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया. किसान तमिलनाडु के लिए कावेरी का पानी छोड़ने की मांग कर रहे हैं.

पुलिस ने कावेरी जल मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे कन्नड़ समर्थक संगठनों के सदस्यों को हिरासत में लिया.

बेंगलुरु में कावेरी जल मुद्दे को लेकर कन्नड़ समर्थक संगठनों ने अनोखे तरह से विरोध प्रदर्शन किया.