Hindi Newsportal

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के बदले सुर, अब भारत संग मजबूत रिश्ते की कर रहे हैं बात

0 249

नई दिल्ली: कनाडा और भारत के बीच चल रहे राजनैतिक विवादों के बीच पीएम जस्टिन ट्रूडो के सुर बदलते हुए नजर आ रहे हैं. जहां एक तरफ कनाडा, भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगा रहा है वहीं अब दूसरी तरफ भारत संग घनिष्ट संबंधों की वकालत कर रहा है.

 

पीएम ट्रूडो ने आगे कहा, “भारत एक बढ़ती आर्थिक शक्ति और महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक ताकत है और हम भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने को लेकर बहुत गंभीर हैं. वहीं जाहिर तौर पर कानून के शासन वाले देश के रूप में, भारत को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसे कनाडा के साथ काम करने की जरूरत है ताकि इस मामले के पूरे तथ्य मिलें.”

 

कनाडा के नेशनल पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के विश्वसनीय सबूतों के बावजूद अब भी कनाडा भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

 

बता दें कि  जस्टिन ट्रूडो ने 18 सितंबर को कनाडा की संसद, हाउस ऑफ कॉमन्स में कहा था कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियों को इस बात के विश्वसनीय सबूत मिले हैं कि निज्जर की हत्या में  ​​भारत सरकार के एजेंटों का हाथ है. इसके बाद उन्होंने भारत सरकार से मामले की तह तक जाने के लिए कनाडा का सहयोग करने की अपील की थी. हालांकि भारत ने ट्रूडो के बयान को बेतुका बताते हुए उसे सिरे से खारिज कर दिया था.

Click here for Latest Fact Checked News On NewsMobile WhatsApp Channel

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram