Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: बीजेपी नेता हेमा मालिनी के पुराने वीडियो को हालिया दिनों में किया गया वायरल, पढ़ें पूरा सच

0 916
फैक्ट चेक: बीजेपी नेता हेमा मालिनी के पुराने वीडियो को हालिया दिनों में किया गया वायरल, पढ़ें पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बॉलीवुड अभिनेत्री व बीजेपी नेता हेमा मालिनी एक हेलीकॉप्टर से उतरती है और जब अपनी कार की ओर बैठने के लिए जाती है तो वह अपने सहयोगियों से बड़ी गाड़ी लाने को बोलती हैं। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर हाल का बताते हुए अभिनेत्री व भाजपा नेता हेमा मालिनी के नखरों का जिक्र किया जा रहा हैं।

फेसबुक पर वायरल वीडियो शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि भाजपा के नेता हेमा मालिनी जी हेलीकॉप्टर से उतरी और छोटी गाड़ी देखकर भड़क गई उन्हे फॉर्च्यूनर गाड़ी चाहिए थी , गेहूं काटने के लिए बड़ी गाड़ी की क्या जरूरत है हेमा जी?

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से अभिनेत्री हेमा मालिनी को भाजपा से टिकट दिया गया है। इसी के बाद से सोशल मीडिया पर यह उक्त वीडियो वायरल हो रहा है। लेकिन यह वीडियो देखने में पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई।  जिसके बाद हमने अपनी पड़ताल शुरू की।

सबसे पहले वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें DailyMotion नामक वेबसाइट पर वायरल वीडियो मिला जिसे साल 2014 में अपलोड किया गया था।

वीडियो के कैप्शन में जानकारी दी गयी है कि यह वीडियो साल 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान का है, जब हेमा मालिनी हरियाणा के करनाल लोकसभा सीट पर भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए गयी थी। वीडियो में जानकारी दी गयी है कि उक्त वीडियो के वायरल होने के बाद हेमा मालिनी ने ट्विटर पर सफाई भी दी थी।

पुष्टि के लिए हमने ट्विटर पर हेमा मालिनी के उन ट्वीट्स को भी खंगाला जहाँ उन्होंने उक्त वीडियो को लेकर सफाई दी थी। खोज के दौरान हमें हेमा मालिनी द्वारा किए गए ट्वीट मिले जिन्हें अक्टूबर 17, 2014 के  दौरान अपलोड किया गया था।  ट्वीट्स को नीचे देखें।

पड़ताल के दौरान हमें मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान का है। जब हेमा मालिनी हरियाणा के करनाल में भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए गयी थी।