Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: ऑनलाइन फ्रेंड के झांसे में फंसकर घर वालों से भागी हरियाणा की नाबालिग युवती का यह मामला हालिया दिनों का नहीं, जानें पूरा सच

0 1,015

फैक्ट चेक: ऑनलाइन फ्रेंड के झांसे में फंसकर घर वालों से भागी हरियाणा की नाबालिग युवती का यह मामला हालिया दिनों का नहीं, जानें पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो हरियाणा रोडवेज के एक बस कंडक्टर का है, जहां वह मीडिया को एक 15-16 साल की स्कूली छात्रा की जानकारी देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि एक स्कूली छात्रा अपने घर वालों से भागकर अपने किसी ऑनलाइन फ्रेंड से मिलने के लिए चंडीगढ़ जा रही थी, लेकिन छात्रा के पास टिकट के पैसे नहीं थे। तो जब युवती से पुछा कि वह किस्से मिलने जा रही है तो युवती ने बताया कि एक फ्रेंड से जो उसे चंडीगढ़ में मिलेगा। छात्रा ने बताया कि वह फ्रेंड उसका किसी ऑनलाइन एप पर बना है। कुछ शक होने पर बस कंडक्टर ने युवती से उस ऑनलाइन फ्रेंड से फ़ोन पर बात करवाने को कहा लेकिन जब उन्होंने फ़ोन पर बात की तो उस ऑनलाइन फ्रेंड ने उस युवती को पहचानने से इनकार कर दिया।

इसी घटना के वीडियो को सोशल मीडिया पर हालिया दिनों में शेयर कर लोगों को ऑनलाइन झांसा देने वाले गिरोह से सतर्क रहने की बात कह रहे हैं। फेसबुक पर वायरल वीडियो में शेयर कर ‘हिंदी भाषा का कैप्शन में लिखा गया है कि बहुत महत्वपूर्ण वीडियो, अवश्य देखें और अपने परिवार के साथ साझा करें। 15-16 साल की एक स्कूली लड़की घर से भागने की कोशिश करती है क्योंकि वह ऑनलाइन गेम के ज़रिए किसी के जाल में फंस गई थी। देखें कि कैसे उसके सह-यात्रियों और बस स्टाफ़ की सूझबूझ ने उसे बचाया। अपने परिवार के सदस्यों, ख़ासकर लड़कियों को ऐसी चीज़ों के बारे में जागरूक करें.. साथ ही @cmohry @punj को इस बस कंडक्टर को उसके सभी प्रयासों के लिए सम्मानित करना चाहिए। हमें अपने समाज में उसके जैसे और भी सतर्क लोगों की ज़रूरत है।’

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2023 के दौरान का है।

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने गूगल पर वायरल वीडियो वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो से मेल खाता एक दूसरा वीडियो लोकल एक्सप्रेस नामक यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसे सितंबर 18, 2022 को ही अपलोड किया गया था। प्राप्त वीडियो में उन्हीं बस कंडक्टर को देखा जा सकता है जो वायरल वीडियो में हैं। यहाँ भी बस कंडक्टर नाबालिग छात्रा की वही जानकारी देते हुए नज़र आरहे हैं जो वह वायरल वीडियो में दे रहे थे। यूट्यूब पर मिले इस वीडियो से हमने जाना कि युवती वाली उक्त घटना हालिया दिनों की नहीं है।

इसके बाद पुष्टि के लिए हमने गूगल और बारीकी से खोजना शुरू किया। जहां हमें वायरल वीडियो यूट्यूब के ‘A to Z हरियाणा’ नामक यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसे सितंबर 16, 2023 को अपलोड किया गया था।

इसके साथ ही हमें इसी चैनल पर वायरल वीडियो से सम्बंधित एक और वीडियो मिला जहां हमने इन्हीं दोनों बस कंडक्टर और ड्राइवर को युवती की जान बचाने के लिए सम्मानित भी किया गया था।  प्राप्त वीडियो को यूट्यूब पर सितंबर 19, 2023 को अपलोड किया गया था।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो वाली घटना हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल सितंबर 2023 के दौरान का है। जो हालिया दिनों में वायरल हो रहा है।