Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा द्वारा पीएम मोदी को लेकर दिया गया बयान हालिया दिनों का नहीं, जानें पूरा सच

0 561

फैक्ट चेक: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा द्वारा पीएम मोदी को लेकर दिया गया बयान हालिया दिनों का नहीं, जानें पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कपिल मिश्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर कुछ अभद्र बयान देते हुए नज़र आरहे है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने हाल ही में यह बयान दिया है।

फेसबुक पर वायरल वीडियो शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि, “भाजपा नेता Kapil Mishra विधानसभा में हमारे आदरणीय narendramodi जी और गृहमंत्री @AmitShah जी के बारे में कह रहा है कि वे एक लड़की का पीछा कर रहे हैं। उन्हें घर बुला रहे थे।”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि  बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का वायरल वीडियो हालिया दिनों का बल्कि उस दौरान का है जब कपिल भाजपा के सदस्य नहीं हुआ करते थे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। सबसे पहले वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तब्दील किया और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो Unofficial PMO India नामक फेसबुक पर मिला, जिसे जून 10, 2022 को अपलोड किया गया था।

हालांकि यहाँ वायरल वीडियो की कोई खास जानकारी नहीं दी गयी थी, लेकिन प्राप्त फेसबुक पोस्ट से यह समझ आगया कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि कई साल पुराना।

इसलिए वीडियो की सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें नेशनल दस्तक नामक यूट्यूब चैनल पर अक्टूबर 29, 2018 को अपलोड किए गए एक वीडियो मिला। जहां वायरल वीडियो वाली घटना का पूर्ण रूप से जिक्र किया गया था। वीडियो में वॉइस ओवर के माध्यम से यह बताया गया है कि तत्कालीन आप पार्टी नेता कपिल मिश्रा में एक एफिडेविट के माध्यम से पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाए थे।

 

इसके बाद हमें deccan herald की वेबसाइट पर सितंबर 10, 2016 को प्रकाशित एक लेख मिला। यहाँ भी कपिल मिश्रा द्वारा वायरल वीडियो की गयी बातों का जिक्र किया गया है। प्राप्त लेख के मुताबिक दिल्ली विधानसभा में कपिल मिश्रा द्वारा कही गयी वायरल वीडियो वाले बातें सितंबर 09, 2016 को कही गयी है।  प्राप्त लेख के मुताबिक वायरल वीडियो साल 2016 के दौरान का है जब कपिल मिश्रा दिल्ली की आप सरकार में कैबिनेट मंत्री हुआ करते थे।

 

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि उस दौरान का है जब कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी के नेता हुआ करते थे।