Hindi Newsportal

जम्मू कश्मीर: राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों की हुई मुठभेड़, पांच जवान हुए शहीद, दो आतंकी भी ढेर

Jammu kashmir attack: File Photo
0 708
जम्मू कश्मीर: राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों की हुई मुठभेड़, पांच जवान हुए शहीद, दो आतंकी भी ढेर

 

जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों और सुरक्षाबलों में हुई मुठभेड़ में सेना के कुल 5 जवान शहीद हो गए हैं। यह जवान कैप्टन एमवी प्रांजल, कैप्टन शुभम गुप्ता, हवलदार अब्दुल मजिद, एल/एनके संजय बिष्ट और पैराट्रूपर सचिन लौर हैं। वहीं इस दौरान सेना ने दो आतंकियों को भी मार गिराया है।

 

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के धर्मसाल के बाजीमल इलाके में आज सुबह से ही आतंकवादियों और सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त बलों के बीच मुठभेड़ में दो अधिकारियों सहित सेना के चार जवान शहीद हो गए. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार चार सैन्य अधिकारियों में दो अधिकारी स्तर के कर्मी और दो जवान शामिल हैं. सूत्रों ने कहा कि इलाके में आतंकवादियों के एक समूह की आवाजाही के बारे में इनपुट मिलने के बाद विशेष बलों सहित सैनिकों को इलाके में तैनात किया गया है.

 

बता दें कि राजौरी के कालाकोट इलाके के जंगलों में आतंकी बुधवार से छिपे हैं. और यहां सेना और आतंकियों के बीच भीषण गोलीबारी हो रही है. बता दें कि बुधवार को आतंकियों से आमना-सामना हुआ है. आतंकी एक महीने से छिपे थे. रात में फायरिंग रुक गई थी लेकिन गुरुवार सुबह से फिर फायरिंग शुरू हुई है.