Hindi Newsportal

फैक्ट चेक : बिहार बाढ़ की नहीं है ये तस्वीर, जानें सच

0 548

बिहार राज्य में बाढ़ के बीच, इंटरनेट पर एक तस्वीर सामने आई है जिसमें एक परिवार को एक घर के ऊपर बैठे देखा जा सकता है जबकि उनके आस-पास का सब कुछ पानी में डूबा हुआ है।

दावा किया जा रहा है कि बिहार में बाढ़ के दौरान हाल ही में ये तस्वीर ली गई थी।

तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है – “स्मार्ट सिटी की खूबसूरत तस्वीर विकसित बिहार | एक बार फिर नीतीश कुमार”

फैक्ट चेक :

न्यूज़ मोबाइल ने इस तस्वीर का फैक्ट चेक किया और पाया की ये तस्वीर गलत है।

ये भी पढ़े : फैक्ट चेक – भगवा रंग में रंगी ये ईमारत नहीं है अयोध्या की, जानें सच

हमने अपनी पड़ताल शुरू कि रिवर्स इमेज सर्च के माध्यम से। जब हमने इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च पर डाला तो हमे 15 अगस्त 2017 का एक आर्टिकल मिला जिसमे यही तस्वीर को इस्तेमाल किया गया था।

जिस ब्लॉग में ये तस्वीर थी, उस ब्लॉग के टैग्स से जब हमने खोजने की कोशिश की तो पता चला की ये तस्वीर बांग्लादेश की है।

और खोजने पर पता चला की यही तस्वीर 2015 के पहले भी इस्तेमाल की गयी थी।

इसीलिए हम ये दावा कर सकते है कि इस तस्वीर का बिहार में बाढ़ से कोई सम्बन्ध नहीं है। ये तस्वीर बांग्लादेश की है और बिहार के बाढ़ की बता कर साझा की जा रही है।

यदि आप किसी भी स्टोरी को फैक्ट चेक करना चाहते हैं, तो इसे +91 88268 00707 पर व्हाट्सएप करें।