Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: फेक न्यूज़ निकली बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के अस्पताल में भर्ती होने की खबर, यहाँ जानें पूरा सच

0 461
फैक्ट चेक: फेक न्यूज़ निकली बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के अस्पताल में भर्ती होने की खबर, जानें पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। यह पोस्ट बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन से जुड़ी है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि अभिनेता अमिताभ बच्चन की अचानक तबियत बिगड़ गयी और उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल, पोस्ट में आगे बताया गया है कि अमिताभ बच्चन को सांस लेने में समस्या हुई है।

फेसबुक के वायरल पोस्ट में हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है किअभिनेता अमिताभ बच्चन की तबियत बिगड़ी अस्पताल में हुए भर्ती, “बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य से जुड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक़ अमिताभ बच्चन की अचानक तबियत बिगड़ गई है जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका ईलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक अमिताभ बच्चन को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। डॉक्टरों के मुताबिक अब उनकी हालात ठीक है । अगर आपको हमारा यह कंटेंट वाकई अच्छा लगता है, तो कृपया हमारे पेज को लाइक करें ताकि हम फिर से और अधिक ज्ञानवर्धक कंटेंट लेकर आएं। यदि आप चाहते हैं कि हम आपकी पसंद के विषय को कवर करें तो आप एक कमेंट भी छोड़ सकते हैं ।

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल पोस्ट फर्जी है।

 

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन  की अस्पताल में भर्ती होने की खबर की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। इस दौरान हमें HindustanTimes की वेबसाइट पर इस मामले से संबंधित एक लेख मिला। जिसे मार्च 16, 2024 को प्रकाशित किया गया था। पोस्ट में बताया गया है कि अभिनेता अमिताभ बच्चन के अस्पताल में भर्ती होने वाली खबरों को लेकर खुद अभिनेता ने सफाई देते हुए इन ख़बरों को फेक बताया है।

 

उपरोक्त में बताया गया है कि  बीती मार्च 15, 2024 की शाम बिग बी इंडियन स्ट्रीम प्रीमियर लीग में पहुंचे जहां वह अपनी टीम माझी मुंबई को सपोर्ट करते दिखे। फैंस भी बिग बी को देखकर हैरान हो गए थे। बिग बी से फिर इस दौरान उनकी हेल्थ के बारे में पूछा तो जानें उन्होंने क्या कहा। उन्होंने बीमारी की खबर को गलत बताया। उन्होंने रिपोर्टर को स्माइल करके कहा फेक न्यूज। बिग बी की इस बात को सुनकर फैंस बहुत खुश हैं और प्रार्थना कर रहे हैं कि वह हमेशा स्वस्थ रहें

पुष्टि के लिए हमने उनके सोशल मीडिया पर इस मामले से सम्बंधित जानकारी को खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें उनके ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट मिली, जिसे हाल ही गत शनिवार को पोस्ट किया गया था। पोस्ट में अभिनेता अमिताभ बच्चन और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की मुलाक़ात की कुछ तस्वीरें अपलोड की गयी थी।  उपरोक्त प्राप्त पोस्ट में जानकारी दी गयी है कि बीती शनिवार शाम को ISPL के फाइनल में अभिनेता अमिताभ बच्चन की मुलाकात क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से हुई।

पड़ताल के दौरान हमने जाना कि अभिनेता अमिताभ बच्चन की अस्पताल में भर्ती होने की खबर देने वाले पोस्ट फर्जी हैं। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने खुद मीडिया से बातचीत में इस खबर को गलत व फेक न्यूज़ बताया।