Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या यूट्यूबर ध्रुव राठी का असली नाम बदरुद्दीन राशिद लाहौरी हैं? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फर्जी दावा, जानें पूरा सच 

0 1,450
फैक्ट चेक: क्या यूट्यूबर ध्रुव राठी का असली नाम बदरुद्दीन राशिद लाहौरी हैं? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फर्जी दावा, जानें पूरा सच 

 

यूट्यूबर ध्रुव राठी को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें में दावा किया जा रहा है कि ध्रुव राठी असल में हिन्दू नहीं बल्कि मुस्लिम हैं और उनका असली नाम बदरुद्दीन राशिद लाहौरी, उनका जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था।

फेसबुक के वायरल पोस्ट में लिखा गया है कि, “इस ध्रुव राठी कि सच्चाई जान लिजिए…* मोदी विरोधी और सनातन विरोधी ऐजेंडा चलाने वाला ध्रुव राठी (कोई माहेश्वरी नही है )… *इसका असली नाम “बदरू राशिद” (पूरा नाम बदरुद्दीन राशिद लाहौरी) है ।* ये पाकिस्तान के लाहौर में पेदा हुआ है और इस कि पत्नी जूली भी पाकिस्तानी है, जिसका असली नाम जुलैखा है।  ये दोनों दाऊद के कराची वाले गुप्त आलिशान बंगले में रहते हैं, जहां पर आइएसआइ और पाकिस्तानी आर्मी की वाई प्लस और जेड प्लस की सिक्योरिटी रहती है…बदरू राशिद (ध्रुव राठी) की फंडिंग पाकिस्तान, चीन, दुबई, मालदिव, कनाडा, रूस, तुर्की और पैंडोरा से होती है…! जॉर्ज सारस के अकाउंट से इसे मोदी का विरोध करने के लिए पेसा भेजा जाता है । लेकीन अब इस देश विरोधी का भंडाफोड़ हो गया है। इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने अपनी खुफिया रिपोर्ट में ये खुलासा किया है। सभी सनातनी इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और देश हित में बदरू राशिद की सच्चाई सबको बताएं…

*ध्रुव राठी निकला बदरू*” 
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल दावा बिल्कुल फर्जी और बेबुनियाद है।

 

क्या वाकई यूट्यूबर ध्रुव राठी मुस्लिम हैं। इस तथ्य की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले गूगल पर कुछ संबंधित कीवर्ड्स के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें https://hindi.oneindia.com/ नामक वेबसाइट पर फरवरी 25, 2024 को प्रकाशित एक लेख मिला।

प्राप्त लेख में ध्रुव राठी से जुड़ी कई जानकारियां दी गयी थी। यहाँ बताया गया है कि ध्रुव राठी 29 वर्षीय ध्रुव राठी जाट समुदाय के हैं और हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं। वह दिल्ली में पले-बढ़े और दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम से पढ़ाई की। उन्होंने कार्लज़ूए इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जर्मनी से अपनी मैकेनिकल इंजीनियरिंग पूरी की, इसके बाद उसी संस्थान से नवीकरणीय ऊर्जा में मास्टर डिग्री हासिल की। यूट्यूबर ने ध्रुव राठी व्लॉग्स नाम से एक और यूट्यूब चैनल भी शुरू किया, जहां वह अपने अंतरराष्ट्रीय यात्रा व्लॉग साझा करते हैं।

 

हालांकि यहाँ ध्रुव राठी से जुड़ी पूरी जानकारी नहीं दी गयी ही थी। इसलिए ध्रुव राठी से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने जीमेल के माध्यम से ध्रुव राठी से सीधा संपर्क कर उनसे ही इस मामले पर जवाब मंगा।

इस दौरान ध्रुव राठी ने हमें मेल पर रिप्लाई करते हुए अपने ही एक यूट्यूब चैनल के वीडियो का लिंक शेयर किया। वीडियो में ध्रुव राठी ने खुद के जीवन पर आधारित मुख्य जानकारियां दी थी।

यहाँ उन्होंने बताया कि ध्रुव राठी का जन्म हरियाणा के रोहतक में अक्टूबर, 1994 में उनका जन्म हुआ। ध्रुव राठी के दादा-दादी रोहतक में ही रहते थे। उन्होंने वीडियो में बताया कि उनकी माता जी एक टीचर थी और उनके पिता एक इंजीनियर थे। ध्रुव राठी ने बताया कि उनके नाना BSF में नौकरी करते थे।

प्राप्त वीडियो से यह साफ़ हो गया कि वायरल दावा पूरी तरह फर्जी है। ध्रुव राठी का जन्म भारत में हरियाणा के रोहतक शहर में हुआ था। इसके बाद उनकी 12 तक की पढ़ाई दिल्ली में बाद ग्रेजुएशन जर्मनी से किया।  ध्रुव राठी असल में हिन्दू के ‘जाट’समुदाय से आते हैं।