Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या यमनी उग्रवादियों ने इजरायली जहाज को जला दिया? नहीं, 2 साल पुराना वीडियो गलत दावे के साथ हुआ वाइरल

0 702

इजराइल-हमास में जंग को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। हमास और इज़राइल के बीच संघर्ष में करीब चौदह हज़ार से ज्यादा फ़िलिस्तीनी मारे जा चुके है। हाल में ही यमन के हौथी उग्रवादि द्वारा रेड सी में एक जहाज को जब्त करने की रिपोर्ट इंटरनेट पे वाइरल हो रही है। इनसब के बीच, एक जलते हुए जहाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हुआ। इसे शेयर करते हुए लोगों ने दावा किया की वीडियो इजरायली जहाज का है जिसे हौथी उग्रवादि समूह ने आग लगा दी थी।

एक फेसबुक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “यमनी सशस्त्र बलों ने इजरायली ‘कालंद्रा’ हमले की जिम्मेदारी ली है। यमनी सशस्त्र बलों ने उस हमले की जिम्मेदारी ली, जिसमें इजरायली कंटेनर जहाज ‘कालंद्रा’ आग में घिर गया था। इज़रायली शिपिंग कंपनी ZIM के स्वामित्व वाला जहाज़ हिंद महासागर में था जब हमला हुआ। श्रीलंकाई नौसेना, भारतीय तटरक्षक जहाजों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है, अतिरिक्त अग्निशमन संसाधन बाद में आएंगे।”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें

इसे फेसबुक और ट्विटर पर काफी शेयर किया गया।

फैक्ट चेक

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल दावा गलत है। दरअसल ये वीडियो मई 2021 का है और इसका इजराइल हमास के युद्ध से कोई लेना देना नहीं।

ध्यान देने वाले बात यह है की अगर हौथी आतंकवादी ने इजराइल जहाज़ को आग लगाई होती तो ये एक बड़ी खबर होती और इसे कई न्यूज
न्यूज चैनल ने कवर किया होता। हालांकि हमे ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिला जोकि वायरल दावे की पुष्टि करती हो।

वायरल वीडियो के साथ शेयर हो रहे दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। हमने पहले वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तब्दील किया और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल फुटेज 25 मई, 2021 की एक रूसी समाचार रिपोर्ट में मिला। रिपोर्ट में संकेत दिया गया कि यह घटना श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के बंदरगाह के पास हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक 20 मई, 2021 को रसायनों की खेप ले जा रहे एक मालवाहक जहाज में आग लगने का पता चला। 25 मई को एक विस्फोट हुआ, जिससे भीषण आग लग गई।

आगे पड़ताल में हमे वायरल विडिओ एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला जिसे की 25 मई 2021 को शेयर किया गया था। कैप्शन के मुताबिक, एमवी एक्स-प्रेस पर्ल, एक कंटेनर जहाज जो सिंगापुर के झंडे के साथ चल रहा था और 25 टन नाइट्रिक एसिड सहित सौंदर्य प्रसाधन और रसायन ले जा रहा था, उसमें आग लग गई। आगे लगने के बाद चालक दल ने जहाज छोड़ दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Marine lords ⚓⚓ (@marine_lords)

आपको बता दे कि एमवी एक्स-प्रेस पर्ल, सिंगापुर-पंजीकृत कंटेनर जहाज के कारण न केवल करोड़ों का नुकसान हुआ, बल्कि श्रीलंकाई तट के आसपास हिंद महासागर में दीर्घकालिक पर्यावरणीय क्षति भी हुई। मैरीटाइम एग्जीक्यूटिव के एक रिपोर्ट में बताया गया कि आग का कारण नाइट्रिक एसिड का रिसाव था, जिसे अपर्याप्त या गलत तरीके से पैक या संग्रहीत किया गया था। नाइट्रिक एसिड अपने संक्षारक, विषैले और ज्वलनशील पदार्थ के लिए जाना जाता है और जहाज पर यह कारेब 25 टन मौजूद था।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि 2021 का है और इसका इजराइल हमास के युद्ध से कोई लेना देना नहीं।