Hindi Newsportal

फैक्ट चेक : क्या देश में अब पत्रकारों को नहीं चुकाना होगा टोल? जानें इस वायरल दावे का सच

0 981

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि अब से देश में किसी भी पत्रकार को टोल टैक्स नहीं चुकाना होगा।

सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने इसी तरह के पोस्ट को साझा करते हुए लिखा –

बिग ब्रेकिंग:
भारत के सभी टोल प्लाजा पर पत्रकारों को टोल टैक्स पर मिलेगी छूट
दिल्ली : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया सभी टोल पर आदेश
पत्रकारो को दिखाना होगा अपना id कार्ड इंडिया में सभी टोल टेक्सो पर
लेकिन id और id card साथ होना अनिवार्य आदेश तत्काल प्रभावी
मंत्री सड़क परिवहन , राजमार्ग एव पोत परिवहन भारत सरकार नई दिल्ली ११० ००१

इसी तरह के अन्य पोस्ट आप यहाँ, यहाँ, यहाँ, यहाँ, यहाँ और यहाँ देख सकते है।

इसी तरह के पोस्ट हमे ट्विटर पर भी मिले।

फैक्ट चेक :

न्यूज़मोबाइल ने इस पोस्ट की जांच की और पाया कि ये दावा गलत हैं.

ये भी पढ़े :  फैक्ट चेक: क्या RSS के पूर्व सरकार्यवाह सुरेश जोशी ने दिया संविधान बदलने को लेकर ये बयान? जानें सच

सबसे पहले इस बात की जांच करने हम (NHAI) The National Highways Authority of India की आधिकारिक वेबसाइट पर गए। लेकिन वहां हमें इस तरह के किसी भी आर्डर की कोई सूचना या कोई प्रेस रिलीज़ नहीं मिली। अगर NHAI की तरफ से टोल छूट को लेकर कोई आदेश जारी किया गया होता तो NHAI की आधिकारिक वेबसाइट पर ज़रूर होता।

आगे हमने NHAI के आधिकारिक ट्विटर हैंडल की भी जांच की लेकिन हमे वहां भी ऐसी कोई सूचना नहीं मिली।

फिर हमने गूगल पर कुछ की वर्ड्स (keywords) के साथ इसी सम्बन्ध में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ढूंढने की कोशिश की लेकिन हमे ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली। हालाकिं, हमे 2019 का न्यूज़ 18 का एक आर्टिकल ज़रूर मिला जिसमे आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री (Minister of Road Transportation, Highways and Shipping) नितिन गडकरी से अपील की थी कि देश में पत्रकारों का टोल माफ़ किया जाए।

इसके आगे जांच करने पर फिर हमे भारत सरकार की नोडल एजेंसी प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) का एक ट्वीट भी मिला जिसमे PIB ने सोशल मीडिया पर वायरल इन दावों को खारिज कर किया हैं। PIB ने इस खबर को फेक करार देते हुए लिखा – एक WhatsApp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत के सभी टोल प्लाजा पर पत्रकारों को टोल टैक्स पर छूट मिलेगी, जिसके लिए आईडी कार्ड दिखाना होगा। #PIBFactCheck ने इस दावे को फर्जी पाया है। ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ है।

इतनी जानकारी से हम दावा कर सकते है कि सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज कि – देश में किसी भी पत्रकार को टोल टैक्स नहीं चुकाना होगा – गलत है।

यदि आप किसी भी स्टोरी को फैक्ट चेक करना चाहते हैं, तो इसे +91 11 7127 9799 पर व्हाट्सएप करें