Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या दाऊद इब्राहिम के साथ बैठी महिला कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत हैं, जानें पूरा सच

0 942
फैक्ट चेक: क्या दाऊद इब्राहिम के साथ बैठी महिला कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत हैं, जानें पूरा सच  

सोशल मीडिया पर दाऊद इब्राहिम जैसा दिखने वाले एक व्यक्ति और एक महिला की तस्वीर तेजी से शेयर की जा रही है। इस तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दाऊद के साथ नजर आ रही महिला की यह तस्वीर 1987 की है और यह महिला मौजूदा कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत हैं। इस तस्वीर के जरिए सोशल मीडिया पर कांग्रेस की आलोचना की जा रही है।

फेसबुक के वायरल तस्वीर शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘एक महिला पत्रकार दाऊद इब्राहिम के साथ बैठी हुई है यह फोटो 1987 का है और जो महिला पत्रकार बैठी है वह आज की कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया सनेता है अब समझ में आया कांग्रेश क्या चीज है

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल तस्वीर में दिख रही महिला कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत नहीं बल्कि पत्रकार रीना भट्ट की है।

वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए इसे रिवर्स सर्च करने पर हमें ट्वीट के कॉमेंट सेक्शन में एक यूजर का रिप्लाई मिला। इस रिप्लाई में यूजर ने इस तस्वीर को साल 1987 का बताया है लेकिन यह भी कहा है कि यह तस्वीर किसी शीला भट्ट नामक पत्रकार की है।

इसकी मदद से कुछ कीवर्ड को गूगल सर्च करने पर हमें शीला भट्ट की आधिकारिक ट्विटर आईडी प्राप्त हुई। इस आईडी से वायरल तस्वीर को 14 जून को ट्वीट किया गया है। ट्वीट करते हुए उन्होंने बताया है कि यह तस्वीर साल 1987 की है जब उन्होंने दुबई की पर्ल बिल्डिंग में दाऊद इब्राहम का इन्टरव्यू किया था।

इस तरह हमारी पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ कि वायरल तस्वीर में दाऊद इब्राहिम के साथ सुप्रिया श्रीनेत हैं। यह तस्वीर पत्रकार शीला भट्ट की है को गलत दावे के साथ वायरल की जा रही है।