Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा में घोषित हुए वीकेंड लॉकडाउन? जानें सच

0 793

भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने वीकेंड कर्फ्यू, नाईट कर्फ्यू और नई गाइडलाइन्स जारी कर दी है । ऐसे में राज्यव्यापी और देशव्यापी लॉक डाउन की कई फेक ख़बरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसी बीच हरयाणा में लॉकडाउन को लेकर भी कुछ भ्रामक ख़बरें सोशल मीडिया पर इन-दिनों वायरल है।

इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक छवि यानी इमेज साझा की जा रही है जिसमें दावा किया गया है कि हरियाणा सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।

फेसबुक पर साझा एक पोस्ट में लिखा है – (हरियाणा में शनिवार और रविवार को पूरी तरह से तालाबंदी …)

इसी तरह के और भी पोस्ट आप यहाँ और यहाँ देख सकते है।

फैक्ट चेक :

न्यूज़मोबाइल ने इन दावों की जांच की और इन्हें भ्रामक पाया।

ये भी पढ़े : फैक्ट चेक: क्या छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर में हुए नक्सली हमले का नक्सलीयों ने जारी किया वीडियो? जानें सच

सबसे पहले, हमने इन कीवर्ड के आधार पर एक गूगल खोज चलाई, लेकिन हरियाणा में सप्ताहांत के लॉकडाउन की घोषणा करने वाली कोई हालिया रिपोर्ट हमे नहीं मिली। आगे जांच करने पर हमे पता चला कि हरियाणा सरकार ने 2020 में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सप्ताहांत में तालाबंदी की घोषणा की थी यानी वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की थी।

आगे जांच करने पर हमे CMO हरयाणा का भी एक ट्वीट मिला जिसमे मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया पर वायरल ऐसे दावों को ख़ारिज किया है।

बता दे रिपोर्ट दाखिल करने के समय, हरियाणा सरकार द्वारा ऐसी कोई हालिया घोषणा नहीं की गई थी।

इससे पहले भी, न्यूज़मोबाइल ने विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन के बारे में भ्रामक रिपोर्टों का फैक्ट चेक किया है जहाँ 2020 की गाइडलाइन्स को हाल ही का बता कर भ्रामक करते हुए साझा किया जा रहा था।

fact check: did up cm yogi adityanath announce lockdown in the state? here’s the truth

इतनी जानकारी से हम दावा कर सकते है कि हरयाणा लॉकडाउन को लेकर ये पोस्ट फेक है।

यदि आप किसी भी स्टोरी को फैक्ट चेक करना चाहते हैं, तो इसे +91 11 7127 9799 पर व्हाट्सएप करें