Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: कराची में आंधी के कारण बाइक सवार युवक पर गिरी होर्डिंग के वीडियो को सोशल मीडिया पर राजस्थान का बताकर किया गया वायरल 

0 646

फैक्ट चेक: कराची में आंधी के कारण बाइक सवार युवक पर गिरी होर्डिंग के वीडियो को सोशल मीडिया पर राजस्थान का बताकर किया गया वायरल 

 

गुजरात सहित देश के कई हिस्सों में बिपरजॉय चक्रवात का असर दिखाई दिया। एक तरफ जहां गुजरात के कई इलाकों में इस तूफान ने तबाही मचाई तो इसका असर राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित यूपी के भी किया इलाकों में नजर आया।

इसी को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया गया है कि राजस्थान में इस चक्रवात के चलते एक बाइक वाले पर बोर्ड गिर गया जिससे वह घायल हो गया। फेसबुक यूजर लिखते हैं कि ‘जालोर, राजस्थान, टीन शेड से आदमी के हुए दो टुकड़े, आंधी तूफान आने पर बाहर ना निकले’ .

फेसबुक के वायरल पोस्ट लिंक यहाँ देखें

फैक्ट चेक:

 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो राजस्थान का नहीं बल्कि पाकिस्तान के कराची का है।

राजस्थान का बताकार वायरल हो रहे इस वीडियो का सच पता लगाने के लिए हमने वीडियो के एक स्क्रीनशॉट को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें अजहर खान नामक एक ट्वीटर यूजर द्वारा 7 अप्रैल 2020 को पोस्ट किया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में वायरल वीडियो को पाकिस्तान के कराची का बताया गया है।

कुछ अन्य कीवर्ड को ओपन गूगल सर्च करने पर पाकिस्तान ट्रिब्यून की एक खबर मिली।।इस खबर को साल 2020 में प्रकाशित करते हुए वायरल वीडियो के बारे में बताया गया है। इस खबर के अनुसार यह वीडियो पाकिस्तान के कराची शहर का है।


हमारी पड़ताल से यह सिद्ध हो जाता है कि सोशल मीडिया पर बाइक सवार व्यक्ति पर बोर्ड गिरने के इस वीडियो को राजस्थान का बताया जा रहा है असल में वह वीडियो साल 2020 का है और पाकिस्तान के कराची शहर का है।