Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: भरतीय चिल्ड्रेन बैंक के नोटों के वीडियो को पाकिस्तान का बताकर भ्रामक कर दावा कर किया गया वायरल 

0 808
फैक्ट चेक: भरतीय चिल्ड्रेन बैंक के नोटों के वीडियो को पाकिस्तान का बताकर भ्रामक कर दावा कर किया गया वायरल 

 

फेसबुक पर एक वीडियो काफी वायरल है। रुपयों से भरे एक कमरे में कुछ लोगों को देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह पाकिस्तान का वीडियो है जहां भारतीय नोट भारी मात्रा में छापे जा रहे हैं। फेसबुक यूजर ने लिखा ‘Small-scale industry of Fake Currency of India in Pakistan. इस वीडियो को सबको भेजो एक ने भी छोड़ दी तो वीडियो बनाने वाले का मिशन सार्थक न हुआ समझो ।कॉपी पेस्ट’

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो में दिख रहे नोट बच्चों के खेलने वाले नोट हैं।

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके एक फ्रेम को रिवर्स सर्च किया। हमें इसी दावे के साथ शेयर किया गया एक ट्वीट मिला। ट्वीट के कमेंट सेक्शन में अर्जुन नामक यूजर ने इस वीडियो को पुराना बताया है और कहा है कि यह नॉट चिल्ड्रेन बैंक के हैं।

इसकी सहायता से जब हमने नोटों को ध्यान से देखा तो उनपर भारतीय चिल्ड्रेन बैंक लिखा हुआ नजर आया। जिसे आप  देख सकते हैं।

इस तरह हमारी जांच में यह साबित हो जाता है कि पाकिस्तान में छप रहे भारतीय रुपयों के नाम पर जिस वीडियो को शेयर किया जा रहा है असल में वह वीडियो भारतीय चिल्ड्रेन बैंक का है। यह असली रूपया नहीं है बल्कि बच्चों के मनोरंजन के लिए बनाया जाने वाला रूपया है। गलत दावा वायरल किया जा रहा है।