Hindi Newsportal

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भोपाल दौरा, ‘वंदे भारत ट्रेन’ को दिखाएंगे हरी झंडी

0 500

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दौरे पर हैं. पीएम मोदा आज सुबह 9.30 बजे भोपाल पहुंचे जहां स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने दौरे से पहले ट्वीट कर लिखा कि वह आज भोपाल के दौरे पर रहेंगे.

पीएम भोपाल में पहले सैन्य कमांडर्स की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. वहीं उसके बाद वह एमपी की पहली वंदे भारत ट्रेन को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में करीब 5 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी और अफसर तैनात किए गए हैं. इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है.

 

रामनवमी पर्व पर इंदौर में हुए हादसे के चलते रद्द हुआ रोड शो

इंदौर में रामनवमी पर्व पर हुए हादसे के मद्देनजर भाजपा ने एक अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भोपाल यात्रा के दौरान उनके एक संक्षिप्त रोड शो और उनके भव्य स्वागत की अपनी योजना रद्द कर दी है. अब यह कार्यक्रम नहीं होंगे. पीएम मोदी भोपाल में पूर्व निर्धारित कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.