Hindi Newsportal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की पहली रैपिड रेल ‘नमो भारत’ का करेंगे उद्घाटन

0 274

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत का उद्घाटन करने जा रहे हैं. साथ ही पीएम साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्रायोरिटी सेक्शन का उद्घाटन भी करेंगे.

  • पीएम सुबह करीब 11:15 बजे साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्रायोरिटी सेक्शन का उद्घाटन करेंगे.
  • प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12 बजे साहिबाबाद में एक सार्वजनिक कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, जहां वह देश में आरआरटीएस के शुभारंभ के अवसर पर सभा को संबोधित करेंगे.
  • आरआरटीएस एक नई रेल-आधारित सेमी-हाई स्पीड, हाई-फ्रीक्वेंसी वाली कम्यूटर ट्रांज़िट सिस्टम है.
  • यह ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
  • रैपिड रेल ‘नमो भारत’ 6 कोच की ट्रेन में 5 स्टैंडर्ड और एक प्रीमियम कोच होगा. अभी 10 ट्रेनसेट हैं. इसकी संख्या बढ़ाकर 13 कोच की जाएगी.