Hindi Newsportal

पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी मामला, विरोध प्रदर्शन के बीच विधायक टी राजा सिंह फिर गिरफ्तार

(Photo/@ANI)

0 486

हैदराबाद: तेलंगाना पुलिस ने पैगंबर मौहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी करने वाले निलंबित भाजपा नेता टी राजा सिंह को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है. नेता के कथित बयान के लिए 23 अगस्त को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे.

तेलंगाना पुलिस ने भाजपा नेता टी राजा सिंह को हैदराबाद में उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी पैगंबर मौहम्मद के खिलाफ टी राजा सिंह द्वारा की कथित टिप्पणी करने वाले हुई.

 

विवादित टिप्पणी मामले में इससे पहले विधायक को गिरफ्तार किया गया था जिसके कुछ ही देर बाद कोर्ट ने उनकी रिहाई के आदेश दिए थे. विधायक टी राजा सिंह की रिहाई से नाखुश लोग सड़कों पर उतर आए. मामले में गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन कर आगजनी की और पुलिस वाहन के शीशे भी तोड़ दिए.

 

हैदराबाद के चार मीनार पर तैनात पुलिस बल की गाड़ियों पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर शीशे तोड़े दिए. इलाके में तनावपूर्ण स्थिती को देखते हुए पुलिस की तैनाती की गई है.

 

हैदराबाद पुलिस ने बताया कि, भाजपा के निलंबित नेता टी राजा सिंह को पीडी एक्ट के तहत पकड़ा गया है. उसके खिलाफ दर्ज़ 101 आपराधिक मामलों में से वह 18 सांप्रदायिक अपराधों में शामिल था. मंगलहाट पुलिस ने उस पर पीडी के आदेश को अमल में लाया. उसे सेंट्रल जेल, चेरियापल्ली में बंद किया जा रहा है.