Hindi Newsportal

रेव पार्टी केस मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए एल्विश यादव को जारी किया समन

0 648

नोएडा: नोएडा पुलिस ने मंगलवार को बिग बॉस सीजन 2 ओटीटी के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव को गुरुग्राम और नोएडा में रेव पार्टियों में सांप के जहर की कथित आपूर्ति के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया. इसके साथ ही पुलिस ने मामले के संबंध में पहले से गिरफ्तार पांच लोगों की कस्टडी रिमांड मांगी.

 

इससे पहले, एल्विश यादव से जुड़े मामले में लापरवाही के आरोपों के कारण कुछ पुलिस अधिकारियों को विभाग के भीतर कार्रवाई का सामना करना पड़ा था.

 

एल्विश यादव के खिलाफ एक एनजीओ सदस्य ने सांप के जहर आपूर्ति मामले से जुड़े होने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. इसके बाद, शिकायतकर्ता ने पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई.

 

बता दें कि इससे पहले वीडियो में एल्विश ने उन पर लगाए सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया था. एल्विश ने कहा कि मेरे खिलाफ यह सारी खबरे फेक हैं और मेरा इस मामले में दूर-दूर तक कोई हांथ नहीं है. एल्विश ने आगे कहा, कि इस मामले मै यूपी सरकार की मदद करने के लिए तैयार हूं साथ ही उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में मेरी 1 परसेंट भी गलती निकलती है तो मै पूरी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं.