Hindi Newsportal

पाकिस्तान शुक्रवार को कुलभूषण जाधव को मुहैया कराएगा कांसुलर एक्सेस

File Image
0 432

पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस यानी राजनयिक मदद देने के लिए तैयार हो गया है. पाक मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक कल यानी शुक्रवार को पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस मुहैया कराएगा.

भारत के लिए एक बड़ी जीत में, अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने 17 जुलाई को फैसला सुनाया था कि पाकिस्तान को कुलभूषण जाधव की मौत की सजा की समीक्षा करनी चाहिए। अदालत ने पाकिस्तान से भारत को जाधव तक कांसुलर एक्सेस देने के लिए भी कहा था.

जेल में बंद जाधव से मिलने के लिए कल दोपहर 3 बजे भारतीय अधिकारी को बुलाय़ा गया है.

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है,”पाकिस्तान की तरफ से कुलभूषण को काउंसलर एक्सेस देने को लेकर प्रस्ताव आया है. उसको लेकर हम आईसीजे के फैसले के मुताबिक विचार कर रहे हैं और उसके बाद हम राजनयिक माध्यम से उनको जवाब देगें.”

17 जुलाई 2019 को आईसीजे ने 3 साल से पाकिस्तानी जेल में बंद कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगाते हुए कहा था कि पाकिस्तान को उन्हें काउंसलर एक्सेस मुहैया कराना होगा. इसके बाद 19 जुलाई को पाकिस्तान की ओर से बयान आया था कि वो जाधव को राजनयिक मदद देने के लिए तैयार है.

पाकिस्तान का दावा है कि ईरान से पाकिस्तान में घुसने के बाद उसके सुरक्षा बलों ने जाधव को 3 मार्च 2016 को बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया था. जबकि, भारत का कहना है कि उन्हें ईरान से अगवा किया गया था, जहां वे नौसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद व्यापार को लेकर वहां गए थे.

ALSO READ: सुप्रीम कोर्ट ने CBI को 45 दिनों में उन्नाव बलात्कार मामले की पूरी जांच करने के…

पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने देश में जासूसी करने एवं आतंकवाद फैलाने के आरोप में अप्रैल 2017 में जाधव को फांसी की सजा सुनाई. वहीं, आईसीजे ने पाकिस्तान से कहा कि उसका फैसला आने तक जाधव को दी गई फांसी की सजा को वह स्थगित रखे.

बता दें कि भारत ने इस मामले में विएना संधि एवं कानूनी प्रक्रिया के उल्लंघन को आधार बनाकर आईसीजे में केस दायर किया था.

दिसंबर 2017 में जाधव की मां और पत्नी ने पाकिस्तान का दौरा किया लेकिन पाकिस्तान ने उनकी मां एवं पत्नी के साथ बदसलूकी की. यहां तक कि उसने जाधव से मुलाकात के दौरान उनकी पत्नी को मंगलसूत्र और चूड़ियां पहनने की इजाजत नहीं दी थी.