Hindi Newsportal

पाकिस्तान: लाहौर में आतंकी हाफिज सईद के घर के बाहर बम विस्फोट, दो की मौत, करीब 17 घायल

0 723

पाकिस्‍तान के लाहौर शहर में आतंकवादी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा के संस्‍थापक हाफिज सईद के घर के पास जोरदार धमाका हुआ है। पाकिस्तानी मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक इस विस्‍फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है और 17 अन्‍य घायल हो गए हैं। फिलहाल घटनास्‍थल पर राहत और बचावकर्मी पहुंच गए हैं और सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं। बता दे विस्‍फोट इतना जोरदार था कि इमरात के आसपास की इमारतों के शीशे टूट गए हैं। कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।

जिन्ना अस्पताल में आपात स्थिति घोषित।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ब्लास्ट में 17 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। जिन्ना अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि घायलों को यहां लाया जा रहा है, हमने लोगों से घायलों के लिए रक्तदान करने को कहा है। साथ ही चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से जाने दिया गया। वहीं कई की हालत गंभीर है।

घटनास्‍थल के पास ही आतंकी हाफिज सईद का है घर।

पाकिस्‍तानी टीवी चैनल जिओ न्‍यूज के मुताबिक इस विस्‍फोट में दो लोगों की मौत हो गई है। वही इस बीच भारतीय रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि घटनास्‍थल के पास ही आतंकी हाफिज सईद का भी घर है।

पंजाब के सीएम ने दिए जांच के आदेश।

पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार उस्मान बुजदार ने पुलिस महानिरीक्षक से विस्फोट की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। ट्विटर पर पंजाब सरकार ने घोषणा की कि सीएम ने घटना की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं।  पुलिस ने आगे की जांच के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है, जबकि यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि धमाका जिस इलाके में हुआ है, वहां काफी भीड़भाड़ रहती है।

नहीं पता चला ब्लास्ट करने का कारण।

बता दे अभी तक पता नहीं चल पाया है कि विस्‍फोट के क्‍या कारण थे। फिलहाल पुलिस ने आम नागरिकों को घटनास्‍थल तक जाने से रोक दिया है। पंजाब के सीएम ने घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram