Hindi Newsportal

पाकिस्तान के BAT कमांडो को ढेर कर भारतीय सेना ने भेजा संदेश, कहा आकर शव ले जाओ

0 508

भारतीय सेना ने शनिवार को जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के समीप केरन सेक्टर में पाकिस्तान की घुसपैठ को नाकाम करते हुए पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के 5 से 7 कमांडो को मार गिराया.

मारे गए बैट कमांडो की सैटेलाइट तस्वीरें भी सामने आईं हैं, जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि भारतीय सेना द्वारा बैट कमांडो को मार गिराया गया था.

अब भारत ने बड़ी कार्रवाई करने के बाद पाकिस्तान को एलओसी के पास पड़े अपने बैट के जवानों के शव वापस ले जाने को कहा है. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को शवों को ले जाने के लिए सफेद झंडे के साथ आने का प्रस्ताव दिया है.

ALSO READ: जम्मू कश्मीर: शोपियां, सोपोर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे…

हालांकि भारत के इस प्रस्ताव पर पाकिस्तान की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.

भारतीय सेना ने घुसपैठियों के शव की तस्वीर भी जारी की थी. लाल रंग के घेरे (आर्मी की ओर से जारी तस्वीर) में बैट कमांडो के शवों को देखा जा सकता है.

पाकिस्तान ने शनिवार को भारत पर आरोप लगाया था कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सेना कथित तौर पर क्लस्टर बम का इस्तेमाल कर रही है. इसके जवाब में भारतीय सेना ने कहा कि उनके द्वारा नियंत्रण रेखा पर केवल घुसपैठ रोकने की कोशिशों के चलते पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की जा रही हैं.